छत्तीसगढ़

ऑनलाइन सिंगिंग प्रतियोगिता में दिखाएँ अपना हुनर, 8 नवंबर को होगा आयोजन…

जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। आधुनिक तकनीक के इस युग में मनोरंजन के साधनों में गायन की अपनी एक अलग पहचान है। लोग अपने कार्यस्थल या घर पर रहते हुए भी संगीत के माध्यम से खुद को अभिव्यक्त कर रहे हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर के प्रतिभागी घर बैठे शामिल हो सकते हैं।

इस प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती अंजू झा (जगदलपुर) के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गायन में रुचि रखने वाले सभी इच्छुक प्रतिभागी इस प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि — 30 अक्टूबर 2025 (रात 12:00 बजे तक)

रजिस्ट्रेशन शुल्क — ₹20 मात्र

कार्यक्रम की तिथि — 8 नवंबर, शनिवार, शाम 5:00 बजे (ऑनलाइन)

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में गीत-संगीत के क्षेत्र के प्रसिद्ध हस्ताक्षर शामिल होंगे —

श्री लखेश्वर कुदराम (बस्तर)

श्रीमती भारती झा (रायपुर)

श्री लक्ष्मी नारायण ठाकुर (नारायणपुर)

निर्धारित समय सीमा में पंजीकरण कराने और शुल्क जमा करने वाले प्रतिभागी ही प्रतियोगिता में शामिल हो पाएंगे।

आयोजक श्रीमती अंजू झा ने बताया कि विस्तृत जानकारी और पंजीकरण के लिए प्रतिभागी निम्न माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं —

मोबाइल/व्हाट्सएप: 97700-71222

ईमेल: [email protected]

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक: https://forms.gle/sjq4Y898Dj4L97F8

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button