यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत जुंबा नृत्य कार्यक्रम का आयोजन, आत्मसमर्पित नक्सलियों की सहभागिता से दिया गया सकारात्मक संदेश… देखें वीडियो


बीजापुर (प्रभात क्रांति) । जिला पुलिस बीजापुर द्वारा 36वें यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत दिनांक 13.01.2026 को लोहाडोंगरी में जनसामान्य को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु जुंबा नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के संदेश को सरल, रोचक एवं प्रभावी माध्यम से आम नागरिकों तक पहुँचाना रहा।
कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) सुदीप सरकार उपस्थित रहे। साथ ही यातायात नोडल अधिकारी विनीत कुमार साहू, यातायात प्रभारी केशव ठाकुर, डीआरजी यातायात बल के जवान, आत्मसमर्पित नक्सली एवं बड़ी संख्या में जनसामान्य की सहभागिता रही। आत्मसमर्पित नक्सलियों की भागीदारी ने समाज की मुख्यधारा से जुड़ने एवं सकारात्मक जीवन शैली अपनाने का सशक्त संदेश दिया। 
इस अवसर पर यातायात नोडल अधिकारी विनीत कुमार साहू द्वारा उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए यातायात जागरूकता से संबंधित महत्वपूर्ण संदेश दिया गया। उन्होंने हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की हालत में वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा पैदल यात्रियों की सुरक्षा जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।
जुंबा नृत्य कार्यक्रम के माध्यम से फिटनेस के साथ सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सुरक्षित यातायात का संकल्प लिया। कार्यक्रम का माहौल अत्यंत उत्साहपूर्ण एवं सकारात्मक रहा।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी से 31 जनवरी तक यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत जिले में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यह 36वां यातायात जागरूकता माह है, जिसके तहत रैली, जनसंवाद, विद्यालय-कॉलेज कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है।
जिला पुलिस बीजापुर द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, स्वयं सुरक्षित रहें तथा दूसरों को भी सड़क सुरक्षा के लिए प्रेरित करें।
देखें वीडियो –




