स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय शा. उ. मा.वि. रेल्वे कॉलोनी मे 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया…
जगदलपुर (प्रभात क्रांति), स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय शा. उ. मा.वि. रेल्वे कॉलोनी जगदलपुर में हर्षोल्लास से रेल्वे कॉलोनी विद्यालय मे मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस। विद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि पार्षद पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड ममता पोटाई द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत के साथ किया गया ।
मुख्य अतिथि संजीव ठाकुर अध्यक्ष एसएमडीसी, श्रीमती ममता पोटाई पार्षद सुन्दर लाल शर्मा वार्ड, एसएमडीसी सदस्य राजेश राव, बी. सुधारानी, पुनिता सुनानी, सी एच भारती का स्वागत विद्यालय की ओर से किया गया एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री श्रीलाल वर्मा जी द्वारा स्वागत प्रतिवेदन पढ़ा एवं देश की स्वतंत्रता मे शहीद हुए वीरों को याद किया तथा 78वें स्वतन्त्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं । अतिथियों द्वारा भी आजादी के पर्व पर वीर सपूतों के बलिदान को स्मरण करते हुए तिरंगे की शान को सदैव सुरक्षित रखने का संकल्प कराया।तत्पश्चात् देशभक्ति से परिपूर्ण मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य एवम् गीत की प्रस्तुति विद्यार्थियो द्वारा दी गईं। कार्यक्रम का संचालन हर घर तिरंगा अभियान की थीम पर श्रीमती पूर्णिमा सरोज एवं विक्रम सिंह ठाकुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसएमडीसी अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने प्रतिभावान विद्यार्थियों हेतु आकर्षक पुरस्कारों की घोषणा की।
इस अवसर सीमा राय,ए. के. त्रिपाठी तेजपाल सिंह, कांति देवांगन, अजय मौर्य, कुबेर देहुरी सीमा कश्यप, राजकुमार सेठिया,पूजा देवांगन, मेनका साहू,एकता मधेशिया, रेहाना सुल्ताना, पद्मावती, खेलुराम नवरंग, सृजन गोयल ,रोहिणी सिंह, जे.एम.गोल्ला, सोनिया भोजवानी, नेहा शर्मा,किशोर श्रीवास, वर्षा थारवानी,शालिनी, विनोद मंडावी, बुधराम बघेल, पदमनी, सावित्री, राजकुमार, नरेश समस्त विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहें पूर्णिमा सरोज द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त कर समस्त उपस्थित विधार्थियों एवं पालकों को मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस प्रकार विद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस समारोह गरिमामय और हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ।