नाला पार करते वक्त बह गई कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत – चालक ने तैरकर बचाई जान

जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। जगदलपुर–सुकमा मार्ग पर झीरम घाटी के पास रविवार को बड़ा हादसा हो गया। लगातार बारिश के चलते नाले में तेज बहाव आ गया और उसे पार करने के दौरान एक स्विफ्ट डिज़ायर कार पानी में बह गई। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
हादसा कैसे हुआ?
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के कारण नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया था। इसी बीच तमिलनाडु निवासी एक परिवार कार से नाला पार कर रहा था। पानी का बहाव इतना तेज था कि वाहन पलटकर बह गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हादसे का वीडियो भी बनाया, जिसमें कार को बहते हुए देखा जा सकता है।
चालक की बची जान
कार चालक ने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए किसी तरह तैरकर किनारे पहुंचा और पेड़ का सहारा लेकर अपनी जान बचा ली। इसके बाद उसने पुलिस और स्थानीय लोगों को घटना की सूचना दी।
SDRF का रेस्क्यू अभियान
सूचना मिलते ही दरभा पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कई घंटे की मशक्कत के बाद कार को खोज निकाला गया और उसमें फंसे चारों शव बाहर निकाले गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल भेजा गया है।
प्रशासन की अपील
लगातार हो रही बारिश से इलाके के कई छोटे-बड़े नालों में पानी का स्तर बढ़ गया है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि अत्यधिक बहाव के दौरान किसी भी स्थिति में नाला पार करने का प्रयास न करें।