त्यौहारों पर घरेलू गैस की किल्लत, उपभोक्ता परेशान — डी.वी. गैस सर्विस पर लापरवाही के आरोप

जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। त्यौहारों के सीजन में जहां हर घर में रसोई की तैयारियां जोरों पर होती हैं, वहीं जगदलपुर के उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। जन्माष्टमी, तीजा, पोरा और गणेश चतुर्थी जैसे पर्वों में गैस की सबसे अधिक आवश्यकता होती है, लेकिन इस बार कई घरों की रसोई गैस के अभाव में ठंडी पड़ी है।
कुम्हारपारा स्थित डी.वी. गैस सर्विस पर उपभोक्ताओं ने गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। लाखों उपभोक्ताओं के बावजूद समय पर सिलेंडर उपलब्ध न कराना, घर-घर डिलीवरी न होना और उपभोक्ताओं को खुद गैस लेने मजबूर करना, बड़ी शिकायतों के रूप में सामने आया है।
उपभोक्ताओं की नाराज़गी
कई उपभोक्ताओं का कहना है कि वर्षों से सदस्य होने के बावजूद उन्हें समय पर गैस सिलेंडर नहीं मिल रहा। वहीं, 877.50 रुपए तक की राशि वसूलने के बाद भी उन्हें घर पहुंच सेवा का लाभ नहीं दिया जा रहा। सिलेंडरों की कालाबाज़ारी की आशंका भी उपभोक्ताओं ने जताई है।
त्यौहारों में सबसे ज्यादा समस्या
त्यौहारों के अवसर पर गैस सिलेंडर की कमी ने लोगों को खासा परेशान कर दिया है। कई महिलाओं का कहना है कि पूजा-पाठ और घर की रसोई का सबसे बड़ा सहारा सिलेंडर ही है, और उसकी अनुपलब्धता से त्यौहारों का रंग फीका पड़ रहा है।
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
उपभोक्ताओं का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद प्रशासन और कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उपभोक्ता मांग कर रहे हैं कि त्यौहारों पर गैस की सप्लाई सुनिश्चित की जाए और कालाबाज़ारी पर सख्त कार्रवाई हो।