अवैध रूप से गौ तस्करी करने वालो के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, गौ तस्करी करने वाले दो आरोपीयों के कब्जे से 54 नग कृषक पशु बैल बरामद कर गिरफ्तार किया गया…

दन्तेवाड़ा(प्रभात क्रांति), जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं असामजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव राय जिला दन्तेवाड़ा के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के बर्मन, के मार्गदर्शन एवं गोविंद दीवान एसडीओपी के पर्यवेक्षण मेंं थाना प्रभारी निरीक्षक विजय पटेल के नेतृत्व में गीदम पुलिस लगातार असामाजिक व आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है।
दिनॉक 24.08.2025 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ मवेशी तस्करो द्वारा अवैध रूप से कृषक पशु बैलो को असलनार, कुदुर, कोडे, इरपुन,सातधार, बारसूर, छिन्दनार जंगल पहाड़ी होते हुए क्रुरतापूर्वक मारते पीटते हाकते हुए (लाठी) ला रहे, जिसे वे मिरतुर, तिमेनार जंगल पहाड़ी होते हुए गंगालूर चेरूपल्ली तक वहॉ से दूसरी पार्टी तेलंगाना रेडपल्ली होते हुए कत्ल करने बुचड़खाना हेतु मुलगू ले जा रहे है कि सूचना पर पुलिस द्वरा टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान छिन्दनार पहुॅच कर गौ तस्करो को घेराबंदी कर पकडा गया पूछताछ करने पर अपना नाम
1. विष्णु कोर्राम पिता राम चरण कोर्राम उम्र 40 वर्ष पता असलनार थाना मर्दापाल जिला कोण्डागॉव
2. चंदन कश्यप पिता स्व0 सोनू कश्यप उम्र 58 वर्ष पता ग्राम असलनार थाना मर्दापाल जिला कोण्डागॉव
बताया गया। आरोपीगण के विरूद्ध अपराध धारा सबूत पाये जाने पर थाना गीदम में अपराध क्रमांक 75/2025 धारा 04,06,10 छग कृषक पशु परिक्षण अधि0 2004, पशु कु्रता अधि0 1960 की धारा 11 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपियों के कब्जे से 54 नग बैल बरामद कर गौवंश को सुरक्षित गौशाला भेजी गई।
महत्वपूर्ण भूमिकाः-
उनि0. दीनानाथ वैष्णव, सउनि0 प्रशांत सिंह, प्र0आर0 341 राजकुमार , प्रधान आरक्षक 456 नथलू कवासी, आरक्षक क्रमांक 1011 गिरीश नेताम, आरक्षक क्रमांक 189 देवचरण मरकाम, आरक्षक क्रमांक 1012 रामचन्द्र जुर्री,आरक्षक क्रमाक 670 खेमलाल रावटे, 890 बालचंद गावडे, मनीश ठाकुर ।