मद्देड़ एरिया कमेटी सदस्य एवं जगरगुण्डा एरिया कमेटी अन्तर्गत सिलगेर आरपीसी के सीएनएम सदस्य का पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण, 5 लाख के इनामी ACM सदस्य ने किया समर्पण – देखें विडियो
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर (प्रभात क्रांति), बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के दौरान डीआरजी, बस्तर फाईटर एवं कोबरा 204 के द्वारा किये जा रहे संयुक्त प्रयासों से छ0ग0 शासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति से प्रभावित होकर :-
1. मद्देड़ एरिया कमेटी सदस्य सोमारू ऊर्फ सीनू पिता बुधराम कड़ती उम्र 47 वर्ष जाति मुरिया निवासी पीटेपाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर
2.जगरगुण्डा एरिया कमेटी अन्तर्गत सिलगेर आरपीसी सीएनएम सदस्य सुक्का ओयाम ऊर्फ कार्तिक पिता चिन्ना ओयाम उम्र 25 वर्ष निवासी दुरंदरभा पटेलपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा
3. सरिता ओयाम पति सुक्का ओयाम उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुरंदरभा पटेलपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा द्वारा आज दिनांक 09/02/2024 को पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0जितेन्द्र कुमार यादव, कमांडेंट 204 कोबरा रातुल दास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स बीजापुर वैभव बैंकर, द्वितीय कमान अधिकारी कोबरा 204 देवेन्द्र सिंह कस्वा, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स सुदीप सरकार, के समक्ष माओवादियो की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा व प्रताड़ना से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया ।
सोमारू कड़ती ऊर्फ सीनू, माओवादी संगठन में कार्य का विवरण:-
वर्ष 2004 में भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत पीटेपाल बाल संघम सदस्य के पद पर संगठन में भर्ती हुआ । वर्ष 2006 में सीएनएम सदस्य का कार्य दिया गया । वर्ष 2008 में मद्देड़ एरिया कमेटी अन्तर्गत आवापल्ली एलओएस सदस्य की जिम्मेदारी दी गई । वर्ष 2010 में ईलमिड़ी क्षेत्र में जनमिलिशिया कार्य के लिये भेजा गया । वर्ष 2012 में आवापल्ली डिप्टी कमाण्डर कार्य दिया गया । वर्ष 2015 से 2018 तक आवाल्ली एलओएस डिप्टी कमाण्डर का कार्य किया । वर्ष 2018 में मद्देड़ एरिया कमेटी सदस्य का कार्य दिया गया । वर्ष 2023 मे आवापल्ली एलओएस कमाण्डर का कार्य दिया गया ।छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् धारित पद पर एरिया कमेटी सदस्य पर 5.00 लाख का ईनाम घोषित है ।
महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल :-
• वर्ष 2008 में जिनिप्पा के ग्रामीण नारायण ककेम की हत्या में शामिल
• वर्ष 2014 में मुरकीनार कैम्प से निकली पुलिस पार्टी पर घात लगाकर हमला हमले में 04 जवान शहीद
• वर्ष 2010 में मददेड मोदकपाल मार्ग पर जगह जगह गडढा खोदकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल
• वर्ष 2020 में ग्राम आईपेंटा के ग्रामीण धरमू यालम की जन अदालत लगाकर हत्या करने की घटना में शामिल
• वर्ष 2022 में थाना मोदकपाल क्षेत्रान्तर्गत पंगुड के जंगल में पुलिस और माओवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल
सुक्का ओयाम ऊर्फ कार्तिक, माओवादी संगठन में कार्य का विवरण:-
वर्ष 2015 में सिलगेर आरपीसी अन्तगर्त बाल संघम सदस्य के रूप में संगठन में भर्ती हुआ । वर्ष 2017 में सीएनएम सदस्य के पद की जवाबदारी दी गई । वर्ष 2019 में सिलगेर आरपीसी अन्तर्गत आर्थिक शाखा अध्यक्ष पद की जवाबदारी दी गई ।
महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल :-
• वर्ष 2020 में जगरगुण्डा से चिंतलनार मार्ग पर जगह-जगह गडढा खोदकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल
सरिता ओयाम पति सुक्का ओयाम, माओवादी संगठन में कार्य का विवरण:-
वर्ष 2019 में सिलगेर आरपीसी में बाल सघंम सदस्य के पद पर संगठन में भर्ती किया गया । वर्ष 2020 में सिलगेर आरपीसी में सीएनएम सदस्या के पद पर कार्य दिया गया । वर्ष 2020 से 2021 तक सीएनएम सदस्य के पद पर कार्य की ।
संगठन छोड़ने का कारण:-
संगठन में कार्यो की उपेक्षा करने एवं भेदभाव पूर्ण व्यवहार से त्रस्त होकर एवं छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण नीतियों से प्रभावित होकर भारत के संविधान पर विश्वास रखते हुए उक्त माओवादियों द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया । आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 25000-25000/- रूपये (पच्चीस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया ।
देखें विडियो :-