पोटेनार से विस्फोटक सहित 01 माओवादी गिरफ्तार, माओवादी घटना का फरार आरोपी गिरफ्तार, थाना जांगला एवं डीआरजी बीजापुर की संयुक्त कार्यवाही – देखें वीडियो
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 08/02/2024 को थाना जांगला एवं डीआरजी बीजापुर की टीम बड़ेतुंगाली, पोटेनार की ओर निकली थी ।
पोटेनार जंगल पगडण्डी रास्ते में 01 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर जंगल में छिपने का प्रयास कर रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ने पर पास रखे थैला से 01 नग टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर, प्रतिबंधित माओवादी संगठन का पर्चा एवं बैनर, इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया । पूछताछ पर अपना नाम :
1- कमलू सोढी पिता हांदो सोढी जाति मुरिया उम्र 24 वर्ष निवासी पोटेनार थाना जांगला जिला बीजापुर
का होना बताया ।
थाना जांगला में उक्त के विरूद्ध भादवि एवं जन सुरक्षा अधिनियम की सुसंगत धाराओं में विधि संगत कार्यवाही की गई है ।
थाना जांगला के माओवादी घटना के फरार आरोपी मिलिशिया सदस्य सोढ़ी सन्नू पिता बिट्टो उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी पोटेनार थाना जांगला को पकड़ा गया । जो दिनांक 05/09/2006 को पोटेनार के 01 ग्रामीण की हत्या, दिनांक 09/07/2010 को बरदेला के पास पुलिस पार्टी पर IED ब्लास्ट करने की घटना, दिनांक 08/10/2014 को पोटेनार के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना, दिनांक 03/04/2015 को जैवारम के पास प्रेशर आईईडी प्लांट करने की घटना, दिनांक 04/08/2015 को बरदेला एवं जांगला के मध्य यात्री बस में आगजनी की घटना, दिनांक 08/04/2017 को बरदेला के पास टेकरी में IED ब्लास्ट करने की घटना, दिनांक 07/01/2018 को पोटेनार में सहायक आरक्षक राजू लेकाम की हत्या में शामिल था । उक्त के विरूद्ध थाना जांगला में 06 स्थाई वारंट लंबित है ।
उपरोक्त के विरूद्ध थाना जांगला में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है ।
देखें विडियो :-