स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सभी सनसनी धनवा शिवमंदिर से सनातन संस्कृति को बाहरी सड़यंत्रकारी शक्ति से बचाने के लिए हुंकार भरी….

जगदलपुर (प्रभात क्रांति), दिनांक 15.08.2025 को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सभी सनसनी धनवा शिवमंदिर से सनातन संस्कृति को बाहरी सड़यंत्रकारी शक्ति से बचाने के लिए हुंकार भरी।जिसमे सभी हिन्दू संघठनो के प्रमुख पदाधिकारियों को बैठक में आमंत्रित किया गया था।जिसमे Rss, बजरगंदल, विश्व हिंदू परिषद, वनवासीकल्याण आश्रम,एकल विद्यालय, अलेख महिमा, सद्गुरु, भा.किसान संघ, श्री्श्री रविशंकर,आदि सभी ने एक मत से सनातन धर्म के लिए संघठित होकर कार्य करने को कहा।जिसमे प्रमुख विषय था ।
Rss मे प्रत्येक गांव से दो युवाओं को प्रशिक्षित करना,हमारा सभी उत्सव धूम.धाम से बनाना,धर्मांतरण को रोकना,गांव.गांव मे सभी सनातनियों से बैठकर सनातन के विषय को समझाना।सनातन विरोधियों को चिन्हांकन करना।सभी गांव के युवाओं को सनातन जागृति के नाम से वाट्सएप ग्रुप बनाना आदि ।
चर्चा के बाद सभी एक दुसरे को रक्षा सूत्र बांधकर सनातन कि रक्षा का संकल्प लिया।बैठक का आयोजन सनातन जागृति मण्डली के द्वारा कि गई थी जिसके प्रमुख वक्ता मा.रवि ब्रह्मचारी जी थे साथ मे विश्वहिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने सभा को सम्भोदित किया।