चित्रकोट विधानसभा में विधानसभा स्तरीय बूथ,सेक्टर एवं जोन के कार्यक्रता सम्मेलन हुआ सम्पन्न…
![](https://prabhatkranti.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231009-WA0023-780x470.jpg)
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), चित्रकोट विधानसभा के लामड़ागुड़ा स्थित एसटीएफ कैम्प रिसोर्ट में आयोजित विधानसभा स्तरीय बूथ,सेक्टर एवं जोन के कार्यक्रता सम्मेलन में शामिल हुए एलडीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.राजू, राजेश लीलोठिया राष्ट्रीय अध्यक्ष एसटी,एससी एवं ओबीसी प्रकोष्ठ एवं चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम सहित जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराम मौर्य कार्यक्रताओं ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया।
एलडीएम राष्ट्रीय अध्यक्ष के.राजू ने कार्यक्रताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ चुनाव में पूरे देश का नजर है,क्योकि यहां आदिवासी को प्रदेश कांग्रेस की कमान दी गयी है। कार्यकर्ताओं की उत्साह और मेहनत को लेकर मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में चित्रकोट विधानसभा को हम पूर्ण बहुमत से जीतेंगे।
एसटी,एससी व ओबीसी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लीलोठिया ने कहा आप लोगों ने अपने विधानसभा के लिए एक नवजवान विधायक चुना है आशा करता हूँ आपके उम्मीदों पर विधायक जी खरे उतरे रहे होंगे। लीलोठिया जी ने अपने उद्बोधन के दौरान बस्तर के वीर शहीदों को नमन किया। भाजपा व आरएसएस आदिवासी भाई-बहनों वनवासी कहकर उनका अपमान करती है तो छत्तीसगढ़ सरकार उनको उनका वनाधिकार पट्टा देकर सम्मान कर रही है।
विधायक राजमन बेंजाम ने चित्रकोट विधानसभा की जानकारी देते हुए कहा चित्रकोट विधानसभा इंद्रावती नदी की गोद में बसी हुई है और इस विधानसभा में 240 बूथ,46 सेक्टर,19 जोन है और कुल मतदाता 168803 है इस बार हमारे बीएलओ ने 9629 नए मतदाताओं को जोड़े है। इस चुनाव में कार्यक्रताओं मेहनत व लगन से लगभग 30 हजार वोट से हम चित्रकोट विधानसभा चुनाव जीत रहे है।
जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य जी ने कहा कि 2013 में चित्रकोट विधानसभा में बास्तानार से राजमन बेंजाम जी,लोहंडीगुड़ा से दीपक बैज जी,तोकापाल से मैं स्वयं व दरभा से महादेव नाग जी ब्लॉक अध्यक्ष हुआ करते थे। तब कांग्रेस पार्टी ने दीपक बैज जी को टिकट दिया हम सब ने बढ़िया काम किया और विधायक बनाया। विपक्ष में रहकर भी हम लोगों ने जनता का भरोसा जीता और 2018 के चुनाव में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाये। अब छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएं निचले स्तर के लोगों तक पहुँच रही है।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मालती बैज,जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप,उपाध्यक्ष योगेश बैज,प्रदेश महासचिव रूकमणी कर्मा, लोकसभा प्रभारी एलडीएम दुर्गेश राय,जिला प्रभारी एलडीएम सकील रिजवी,विधानसभा समन्वयक सूंदर सोड़ी,सह समन्वयक अभिषेक डेविड,ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव नाग,ब्लॉक अध्यक्ष लक्षमण पटेल,सांसद प्रतिनिधि केदार डेक,विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े,महिला कांग्रेस अध्यक्ष जयंती यादव,तारा बेंजाम,मंजुला पटेल,जयती बघेल एवं अन्य कार्यक्रतागण उपस्थित रहे।