छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीणों के हित में अनेक योजनाएं संचालित कर रहीं है -: राजमन बेंजाम

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने विधायक निधि अंतर्गत ग्राम पंचायत बुरुंगपाल के माध्यमिक शाला में 02 नग सायकल स्टैंड निर्माण कार्य स्वीकृत लागत 7.20 लाख एवं प्रधानमंत्री सड़क से देवगुड़ी मार्ग पर 1.5 मीटर स्पान पुलिया निर्माण कार्य लागत 3.99 लाख का विधि विधान से भूमिपूजन किया गया।

विधायक राजमन बेंजाम ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व वाली सरकार ने हर एक वर्ग के उत्थान के लिए अनेको योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रही है। क्षेत्र के जनता की बहुप्रतिक्षित मांग अब पूरी हो रही है, इन पुलों के निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीणों को बारहमासी आवागमन की सुविधा मिलेगी। बारिश के दिनों में भी उन्हें आवागमन में बाधा नहीं आयेगी और न ही उन्हे घूमकर जाना पड़ेगा, अब वे सरलता से अपने गन्तव्य तक पहुंच सकेंगे।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीणों के हित में अनेक योजनाएं संचालित कर रहीं है। दो रुपये किलो में गोबर खरीदी जा रही है, गोठानों में स्व-सहायता समूह के सदस्यों को स्वरोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को आर्थिक लाभ प्राप्त हो रहा है।

इस दौरान प्रदेश महासचिव रूकमणी कर्मा,युवा कांग्रेस विधानसभा कमल कर्मा,चंद्रु वेट्टी, भीमा वेट्टी, माना कवासी,पाकलु पोयाम, सुखराम कुहरामी, भीमसेन कुहरामी,माटा,मोहन, रघु वेट्टी, आयतु एवं कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button