शासकीय भूमि पर लगे बड़े-बड़े पेड़ों को बिना अनुमति के अवैध तरीके से काट रहा उप सरपंच बंशीधर कश्यप…
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद मुख्यालय बकावण्ड में इन दिनों उप सरंपच बंशीधर कश्यप की दादागिरी स्पष्ट देखा जा सकता है । उसके द्वारा प्रत्येक शासकीय स्कूल एवं अन्य जगहों पर लगे पेड़ों को अवैध तरीके से काट कर बेच खाने में माहिर बताये जा रहे है ।
इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि बकावण्ड मुख्यालय के मुख्य मार्ग से 200 मीटर की दूरी पर स्थित बी.ओ. कार्यालय में लगे बड़े-बड़े नीलगिरी पेड़ बिना शासकीय अनुमति के अवैध तरीके से काट कर बेचा जा रहा है ।
इसके पूर्व भी उप सरपंच के द्वारा विभागीय अनुमति के बिना दादागिरी कर 11 नीरगीरी पेड़ों की कटाई कर चुके और उसे लकड़ी को अपने घर में धुलाई भी किया गया है इस संबंध में ग्रामीणों के द्वारा तहसीलदार एवं पटवारी को शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नही किया जा रहा ।
इससे यह स्पष्ट होता है कि उपसरपंच बंशीधर कश्यप से शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी डरे-सहमे हुए है जो कि ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी बंशीधर पर कार्यवाही करने को कतरा रहे है अगर ऐसी ही अवैध तरीके से बड़े-बड़े वृक्षों की कटाई होती रहेगी तो शासकीय भूमि पर लगे वृक्ष समाप्त होने में समय नही लगेगा, जो बकावण्ड में एक गंभीर विषय बना हुआ है ।