छत्तीसगढ़

फर्जी नियुक्त कर्मचारी को सह दे रहे जिला अधिकारी…

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के बस्तर क्षेत्र के जनपद पंचायत बीजापुर में पदस्थ सहायक ग्रेड-तीन श्रवण श्रीवास्तव के फर्जी नियुक्ति संबंधी जानकारी मांगे जाने पर संबंधित अधिकारी द्वारा जानकारी प्रेषित किया गया है इस जानकारी में कई संदेह को जन्म दे रहा है ।

इस नियुक्ति में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय की नियुक्ति न कर चतुर्थ श्रेणी में श्रवण श्रीवास्तव नामक व्यक्ति का नियुक्ति कर तथा आरक्षण रोस्टर का पालन न कर आरक्षण में अनुसूचित जाति के स्थान पर चौथे नम्बर में क्रम वाले को नियुक्ति किया जाना कई संदेह को जन्म देता है ।

इस नियुक्ति संबंधी कुछ बुद्धि जीवि के द्वारा इसे फर्जी ठहराकर फर्जी नियुक्ति की शिकायत की गई थी जिसका कई प्रकार की जांच चला जांच से तंग आकर संबंधित अधिकारी द्वारा श्रवण श्रीवास्तव सहायक ग्रेड-तीन का स्थानांतरण बीजापुर से बस्तर जिला के बकावण्ड में कर दिया गया । इसमें एक अधिकारी संलिप्त है जो अभी सेवा निवृत्त हो चुके है । इनकी नियुक्ति पर कई लोगों के द्वारा अवैध ठहराया था ।

परन्तु आज पर्यन्त तक इनकी जांच होने के बाद भी जिला प्रशासन इनकी नियुक्ति को वैध मान रहा है देखने वाली बात यह है कि पत्रकार नवीस ने इस व्यक्ति के नियुक्ति तथा आरक्षण रोस्टर का पालन नही करना तथा चौथे क्रम के व्यक्ति को नियुक्त करना तथा योजना बद्ध तरीके से बीजापुर से बस्तर जिला के बकावण्ड जिला में इनकी नियुक्ति कराना पाया गया । यह एक बहुत बड़ा साजिश एवं भ्रष्टाचार माना जा सकता है, जो बेरोजगार लोगों के साथ एक धोखा है ।

श्रीवास्तव द्वारा विगत वर्षो से इस पद में वर्ग तीन में नियुक्ति होने के बाद तथा जांच उपरांत भी बकावण्ड में इनका प्रमोशन कर वर्ग- 02 में कर प्रथम स्थान दिया गया है तथा जिला सरकार द्वारा इनपर कोई सटीक कार्यवाही नही करना एक प्रश्न चिन्ह बना हुआ है । पूर्व में इसकी शिकायत जिला प्रशासन कमीश्नर, कलेक्टर और संबंधित अधिकारी को किया गया था ।

परन्तु आज तक इस संबंध में कार्यवाही नही की गई है संबंधित अधिकारी द्वारा की गई जांच से स्पष्ट पता चलता है कि आरक्षण रोस्टर का पालन नही किया गया है तथा चौथे क्रम में होने के बाद भी इनकी नियुक्ति की गई है । यह एक सड़यंत्र कर नियुक्ति किया गया है इस संबंध में जिला प्रशासन का किसी भी तरह से कार्यवाही न करना कई संदेह को एक साथ जन्म देता है ।

ज्ञात हो कि पूर्व में श्रवण श्रीवास्तव सहायक ग्रेड-तीन बीजापुर को पंचायत संचानालय छत्तीसगढ़ द्वारा संबंधित अधिकारी को इस संबंध में जांच हेतु पत्र क्रमांक 423 दिनांक 05.08.2024 के माध्यम से उक्त जांच की विस्तृत जांच करने हेतु लेख किया गया है परन्तु इस संबंध में जांच अभी तक सुनिश्चित नही किया गया है यह एक विचारणीय प्रश्न बना हुआ है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button