जगदलपुर विधानसभा सीट से रेखचंद जैन एवं किरण देव की टक्कर…..रेखचंद ही जगदलपुर में ला सकते है सीट…
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर संभाग का मुख्यालय जगदलपुर है जो नगर पालिका निगम में आता है जहां चुनाव जितना विधायक प्रत्याशियों के लिए टेड़ी खिर माना जाता है यहां कई पार्टियों के नेता किस्मत आजमाने के लिए चुनाव में उतरे हुए है, वही जगदलपुर शहर में भाजपा और कांग्रेस पार्टी की सीधी टक्कर रहती है ।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार पांच वर्ष पूरे हो चुकी है, यह पार्टी जनता की मांगों को समय में पूरा भी कर रही है एवं कई विधायक आमजनता से सीधे संपर्क में है जो चाहते है कि आगामी चुनाव में भी कांग्रसे पार्टी उन्हें ही प्रत्याशी बनाकर उतारे और वह पार्टी के हित में खड़ा उतरे ।
कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षता विधायक प्रत्याशियों की सूची तैयार की जा रही है जिसमें कई विधायकों का नाम कटने की बात भी सामने आ रही है सूत्रों के मुताबिक जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन का भी नाम सामने आया है जिसके कारण जगदलपुर विधानसभा के सीट को लेकर कई अटकले चल रही है, आमजनता विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी को लेकर लोग तरह-तरह की बाते कर रहे है ।
वही भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने टिकट नही मिलने पर अपना बोरियां बिस्तर बांधकर राजेस्थान चले जाने की बात भी प्रकाश में आ रही है ।
भारतीय जनता पार्टी ने बस्तर महाराजा के परिवार से किरण देव को टिकट देकर अपनी दमदारी ठोकी है किरण देव पूर्व में बिलासपुर के प्रभारी रहने के कारण उन्हें टिकट दिये जाने पर कई कार्यकर्ताओं में निराशा व्यक्त की है एवं भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता इसे लेकर खुलकर सामने नही आ रहे है ।
कांग्रेस पार्टी में भी कई अटकले सामने आ रही है जिसमें वर्तमान विधायक रेखचंद जैन, इन्द्रावती बेसिन प्राधिकिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, मलकीत सिंह गैदू एवं कई उर्जावान नेताओं का नाम सामने आ रहा है ।
परन्तु कांग्रेस की हाई कमेटी द्वारा किसी भी प्रत्याशी का नाम घोषित नही किया है 15 अक्टूबर के शाम तक प्रत्याशियों का नाम घोषित होने की संभावना भी है, देखने वाली बात यह है कि जगदलपुर के बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स जगदलपुर के सभी व्यापारियों कांग्रेस पार्टी के विधायक रेखचंद की ओर है. वर्तमान में कांग्रेस विधायक रेखचंद जैन जगदलपुर के व्यापारियों की समस्याओं को पूर्ण रूप से समझते है अब देखने वाली बात यह है कि पूरे व्यापारियों के सुख दुख में साथ देने वाले जगदलपुर में अपना पैठ जमाकर बैठे कांग्रेस के वर्तमान विधायक रेखचंद जैन वर्तमान में जगदलपुर के लिए एक अहम प्रत्याशी घोषित हो सकते है ।
इस संंबंध में आमजनता का कहना है कि यदि रेखचंद के स्थान पर किसी अन्य नेता को कांग्रेस में प्रत्याशी बनाकर उतारा जाता है तो कांग्रेस पार्टी की सीट जगदलपुर से जाना तय माना जा रहा है । वही कांग्रेस सरकार सभी सीटो में दावेदारी ठोक रही है और कांग्रेस का आना तय समझा जा रहा है परन्तु यह तो राजनीतिक विषय है अंतिम क्षण में पता चलेगा और कौन कहा होगा यह तो आने वाला समय ही बतायेगा ।