बस्तर जिला के भाजपा विधायक प्रत्याशी मनीराम का सघन दौरा जारी…..बस्तर जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को लुभाने पहुंचे मनीराम…
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के कांग्रेस की सबसे सुरक्षित सीट कहे जाने वाला बस्तर विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों भाजपा पार्टी का प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम युद्धस्तर से प्रारंभ हो गया है ।
यह सीट वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के पास है जिसके विधायक लखेश्वर बघेल है जिसमें कांग्रेस द्वारा इस सीट को पुनः जीतने के लिए जीतोड़ महेनत कर रही है । वही भाजपा पार्टी द्वारा बस्तर जिला जगदलपुर के जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम बस्तर जिला से विधायक प्रत्याशी चुने गये है ।
इसी के तहत बस्तर विधायक प्रत्याशी मनीराम ने चुनावी बिगुल फुकते हुए बस्तर जिला के ग्रामीण क्षेत्र का सघन कर लोगों को भारतीय जनता पार्टी की नीति नियत को बताकर मन लुभाने की कथक प्रयास कोशिश कर रहे है जिसमें बस्तर विधानसभा के शहरदी ग्राम धोबीगुड़ा, ईरिकपाल, मालगांव, कोहकापाल, गुमड़ेल, करीतगांव, उलनार, बजावण्ड तथा उड़िसा के समीपस्त सीमा क्षेत्र के सभी ग्रामों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जागरूक कर तथा आर.एस.एस., अन्य हिन्दु संगठन के नेता एवं सभी आमजनता से अपने पक्ष में वोट मांगने का कथक प्रयास कर रहे है ।