धरमपुरा स्थित मून स्टोन स्कूल में 5 वर्षों में तीसरा वार्षिक उत्सव मनाया गया
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), जगदलपुर धरमपुरा स्थित मून स्टोन स्कूल में 5 वर्षों में तीसरा वार्षिक उत्सव मनाया गया । वार्षिक उत्सव में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।जहां छात्र-छात्राओं द्वारा चंद्रयान-3 के लॉन्च पर इसरो को सलामी दी वहीं बाल मजदूरी पर रोक, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे गंभीर मुद्दों पर प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही अपने माता-पिता के प्रति अपनी जिम्मेदारी वह योग द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का बेड़ा भी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से उठाया। उक्त कार्यक्रम श्रीनिवास मद्दी जी, श्री बी एन आर नायडू जी व श्रीमती हितेश चंदेलजी के मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम मे कई अभिभावकों ने अपना अनुभव सांझा करते हुए कहा कि इस शाला में आने के पश्चात बच्चों में उन्होंने कई सकारात्मक बदलाव महसूस किए हैं। जिसके लिए उन्होंने शिक्षक -शिक्षिकाओं व शाला स्टाफ की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद भी दिया। इस वार्षिक उत्सव में जहां छात्र-छात्राओं ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया वहीं पालकगण भी काफी संख्या में अपने बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए मौजूद रहे।
उक्त कार्यक्रम शाला प्राचार्य श्रीमती जॉली मूर्ति के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक शिक्षिकाओं व शाला स्टाफ ने काफी परिश्रम किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि शाला परिवार विद्यार्थियों के शारीरिक व सर्वागिण विकास के लिए सदैव ही प्रयासरत रहेगा।