छत्तीसगढ़ बंद को बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स का समर्थन, कार्यकारिणी की आपात बैठक में लिया गया निर्णय…


जगदलपुर (प्रभात क्रांति), बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी समिति की एक आपात बैठक दिनांक 23 दिसंबर 2025 को आयोजित की गई। बैठक में सर्व समाज छत्तीसगढ़ से प्राप्त पत्र पर गंभीरता से चर्चा की गई, जिसमें कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में मिशनरियों द्वारा स्थानीय जनजातीय समाज पर किए गए कथित योजनाबद्ध हमलों, स्थानीय प्रशासन के भेदभावपूर्ण रवैये तथा पूरे प्रदेश में प्रलोभन और धोखे से हो रहे धर्मांतरण की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि उपरोक्त मुद्दों के विरोध में सर्व समाज द्वारा 24 दिसंबर 2025 को आहूत छत्तीसगढ़ बंद को बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पूर्ण समर्थन प्रदान करेगा। चेम्बर ने स्पष्ट किया कि यह बंद आवश्यक सेवाओं से पूर्णतः अलग रखा जाएगा, जिससे आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में ये पदाधिकारी रहे उपस्थित
आपात बैठक में चेम्बर के अध्यक्ष श्याम सोमानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विमल बोथरा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष कमल सेठी, महामंत्री नवरतन लोटा,
उपाध्यक्ष राजकुमार दंडवानी, मंत्री गजेन्द्र चांडक, दीपक भानुशाली, श्रीपाल तातेड़, कोषाध्यक्ष एम. श्रीधर राव मद्दी, जूनियर चेम्बर अध्यक्ष निशांत नाहटा, सचिव देवेश सोनी, पंकज सिंघल, सुभाष राय, विपिन जोबनपुत्रा, सहित शिवनारायण चांडक, शिखर मालू, मोहर झा, सुनील दंडवानी, प्रमोद मोतीवाला, रामचंद गुप्ता, चन्द्रेश चांडक, प्रकाश बुरड़, जुगतमल चांडक, विवेक जैन, दीपक खत्री, सुरज कश्यप, लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित, मनोज मूलचंदानी सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।





