आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत आदि सेवा पर्व का आयोजन** कसोली 01, बड़ेकरली एवं हिरानार के सभी ग्रामीणों का सरकार के प्रति भरपुर समर्थन…

दंतेवाड़ा (प्रभात क्रांति)। दंतेवाडा के गीदम ब्लाक में राम प्रताप राजवाडे आदी कर्मयोगी अभियान के नोडाल ऑफिस के माध्यम से कसोली 01, मे 22/09/2025 बड़ेकरली 23/09/2025 एवं हिरानार 30/09 /2025 को ग्राम स्तर का केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे बृहद अभियान के तहत विलेज विजन प्रोग्राम 20 23 0 के लिए सभी ग्रामीणों को बुलाया गया जिसमें गांव के बेहतर विकास के लिए सभी लोगों ने समर्थन दिया चर्चा के दौरान बताया गया गांव में अभी भी आधारभूत सुविधा से ग्रामीण वंचित हैं एवं आशा व्यक्त करते हैं कि 2030 तक शासन प्रशासन हमारी अधिकतम समस्याओं का समाधान करेंगे |
तीनों ग्राम पंचायत के ग्रामीणों द्वारा सरकार के अभियान का स्वागत किया गया कार्यक्रम के दौरान तीनों ग्राम के सचिव सुकुल धार ठाकुर, रविंद्र सोनी ,सोहन यादव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी चोवा राम साहू , डीके नागेश पटवारी पिंगला नेताम, एवं समस्त सरपंच उप सरपंच एवं ग्रामीण मौजूद रहे|