छत्तीसगढ़

पंडित दिनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक – 19 के पार्षद प्रत्याशी सुरेश गुप्ता गुडालू ने गिनाया साय की सरकार में विकास की लहर…..देखें विड़ियों:-

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के नगरपालिक निगम चुनाव में पंडित दिनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक- 19 के पार्षद प्रत्याशी सुरेश गुप्ता गुडालू ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाये जाने पर आभार व्यक्त करते हुए साय की सरकार में हुए विकास कार्य को जनता के सामने लाते हुए अपने राजनीतिक जीवनी से अवगत कराया।

सुरेश गुप्ता गुडालू पंडित दिनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक – 19 के पार्षद प्रत्याशी ने बताया कि मै विगत 20 वर्षो से सन् 2004 से सक्रिय निगम की राजनीति में हूं । मै दो बार पंडित दिनदयाल उपाध्याय का पार्षद रहा और फिर मेरी श्रीमती पार्षद बनकर वार्ड वासियों का सेवा किया और फिर पार्टी मेरे में विश्वास करके टिकट दिया ।

वर्तमान में अपने वार्ड के साथ-साथ पूरे शहर में मेरी सक्रियता है मैने हमेशा अपने रचनात्मक कार्य के दिशा में अपनी पूरी क्षमता लगाई है । उन्होंने बताया कि पंडित दिनदयाल उपाध्यय वार्ड का जब मै पार्षद था तब उस समय में एक प्रतियोगिता हुआ था स्वच्छ/हरिहर वार्ड का इस प्रतियोगिता में पंडित दिनदयाल उपाध्याय वार्ड को स्वच्छ वार्ड के रूप में लाकर 15 अगस्त को सम्मानित भी किया गया है हमारा वार्ड शहर में सबसे सुन्दर, व्यवस्थित और हरिहर वार्ड के नाम से जाना जाता है । यह सारा कुछ हमारी सोच एवं वार्ड वासियों का सहयोग से है चाहे हमारे वार्ड में स्वच्छता/जागरूकता की बात कर ले या शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का हमेशा प्रयत्न करते रहते है जिसमें हमे बहुत कुछ सफलता भी मिली है ।

05 साल कांग्रेस की सरकार में पंडित दिनदयाल उपाध्याय वार्ड को मूलभूत सुविधाओं से जो वंचित किया गया था जिससे वार्ड वासियों को परेशानी हो रही थी निम्न दरजे का वार्ड वासियों से व्यवहार किया जा रहा था । पूरे वार्ड वासियों ने भी विधानसभा एवं छत्तीसगढ़ की जनता के कंधे में कंधा मिलाया और भारतीय जनता पार्टी को अच्छी लीड मिली और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी ।

माननीय किरण देव विधायक बने एवं विष्णु देव साय की सरकार बनी और साय की सरकार बनते ही साय-साय सभी मोदी की गारंटी पूरी होने लगी इसी के तहत पहला ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास की घोषणा की और उसके साथ-साथ महिलाओं का सम्मान करते हुए 1 हजार रूपये महिना महितारी वंदन के नाम पर देने का निर्णय लिया और एक महिने के अंदर उसका क्रियान्वयन होकर 1 मार्च से उनके खाते में आने लगी आज पूरे 12 माह में 12 हजार रूपये महिलाआंे के खाते में आ चूकी है ।

उन्होंने कहा कि मै माननीय हमारे विधायक एवं माननीय हमारे विष्णु देव साय जी को बधाई देता हूं इसके कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में कई विकास एवं महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है । उन्होंने आगे कहा कि मै इस वार्ड में पार्षद का प्रत्याशी हूं । पूरे वार्ड वासी मेरे व्यवहार, आचार, व्यवहार एवं कार्य करने की प्रणाली एवं संस्कार से अच्छी तरह से वाकिफ है मेरे कभी द्वेष मन से काम नही किया जितना बन सके मैने लोगों के भलाई के लिए काम किया है समाज के विकास के लिए एवं वार्ड के विकास के लिए किया है मैने देश सेवा के भाव से अपना यह काम किया है मै सौभाग्य शाली हूं पूर्व में मुझे दो बार सेवा देने का मौका मिला एवं मेरी पत्नि को पार्षद बनकर सेवा देना का भी अवसर मिला अब चौथी बार फिर से मुझ पर पार्टी ने विश्वास किया है पूरे वार्डवासी का मुझ पर आर्शिवाद प्राप्त हो रहा है मुझे पूरे वार्डवासी विजय दिलायेगें ऐसा मुझे पूरा विश्वास है मै अपने वार्ड वासियों को कोटी-कोटी प्रणाम करता हूं ।

देखें विड़ियों:-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button