छत्तीसगढ़

सिर्फ 26000/- में करें बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री एवं अन्य तीर्थस्थलों का दर्शन….

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावण्ड से ग्राम पंचायत गुमडे़ल में माँ हिंगलाजिन तीर्थयात्रा के तत्वाधान में बस्तर जिला के सभी दर्शनार्थियों शरणार्थियों को बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री यमनोत्री एवं अन्य तीर्थस्थलों का दर्शन जो सिर्फ 26000/ में यात्रा कराया जा रहा है । इस यात्रा में सभी दर्शनार्थियों को एक वक्त का खाना, एक वक्त का नास्ता एवं रहने-ठहरने के लिए किया जाता रहा है ।

इस संबंध में संचालक ईश्वर प्रसाद पानीग्राही निवासी परऊगुड़ा, जिला बस्तर के कथन अनुसार इस यात्रा में सभी प्रकार की सुविधा दर्शनार्थियों के लिए किया गया है, जिसमें मेडिकल व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ तीर्थयात्रा कराया जा रहा है ।

पानीग्राही ने बताया कि अभी वर्तमान में कुंभ मेंला में तीर्थ यात्रियों को माँ हिंगलाजिन तीर्थयात्रा सिर्विस के द्वारा पूरी व्यवस्था के साथ महाकुंभ का स्नान, रामजन्म भूमि एवं अन्य तीर्थस्थलों का बिना किसी परेशानी के दर्शनार्थियों शरणार्थियों को दर्शन कराया गया एवं उन्हें सकुशलघर पहुंचाया गया ।

ज्ञात हो कि कई वर्षो से चल रहे तीर्थयात्रा माँ हिंगलाजिन तीर्थयात्रा सर्विस के संचालक ईश्वर पानीग्राही एवं उनके पुत्र नरेश पानीग्राही के द्वारा सभी स्थलों का सकुशल दर्शनार्थियों को दर्शन कराया जा रहा है । तथा आगामी तीर्थ यात्रा में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री यमनोत्री एवं पूर्व में जितने भी खण्ड स्थलीय क्षेत्र में दिनांक 10/05/2025 से दिनांक 30/05/2025 तक यात्रा करवाने के लिए बुकिंग कराया जा रहा है, जिसमें जाने वाले दर्शनार्थियों से अपील किया जा जाता है कि 26000/- से 27500/- एवं 30,000/ के अंदर ही बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री यमनोत्री एवं ऊपर में दिये गये चित्र अनुसार सभी तीर्थस्थलों का दर्शन कराया जायेगा, जिसमें शरणार्थियों के लिए नियम व शर्त भी दिये गये है, जो अभी बुकिंग आम आदमी के लिए खोला गया है, दर्शनार्थी अपना सीट बुकिंग कर सकते है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button