स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजापुर में विश्व एड्स दिवस जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया


बीजापुर (प्रभात क्रांति) । दिनांक 02 दिसंबर 2025 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी आर पुजारी सर के निर्देशानुसार, सिविल सर्जन डॉ रतना ठाकुर मैडम, जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ आदित्य साहू सर, डी पी एम राहुल साहू सर के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजापुर में विश्व एड्स दिवस जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया।

उक्त कार्यक्रम में जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ आदित्य साहू सर, प्रभारी मेट्रन श्रीमती ममता कुलदीप मैडम, सहायक नोडल अधिकारी प्रमोद पटेल, हेल्थ काउंसलर कमलू ताती एवं विद्यालय के प्राचार्य के साथ अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। जिसमें जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ आदित्य साहू सर एवं सहायक नोडल अधिकारी प्रमोद पटेल के द्वारा HIV/एड्स एवं STI के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1097, जिले के आईसीटीसी केंद्र में निशुल्क जांच, परामर्श उपलब्ध है एवं सभी की जानकारी गोपनीय रखी जाती है बताया गया । उक्त कार्यक्रम में रंगोली, चित्रकला, भाषण, निबन्ध, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिता कराया गया ।
उक्त कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभी प्रतियोगिता के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार के लिए छात्र – छात्राओं का चयन किया गया । कार्यक्रम के अंत में छात्र – छात्राओं के माध्यम से एड्स का प्रतीक चिन्ह बनाकर एड्स के प्रति सभी को जागरूक किया गया ।





