मुठभेड़ पश्चात वापस आ रही पुलिस पार्टी को क्षति पहुचाने IED लगाते विस्फोटक सहित 03 माओवादी गिरफ्तार, DRG बीजापुर की कार्यवाही…
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), दिनांक 13/01/2024 को एरिया डोमिनेशन के दौरान प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री के साथ 03 मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार थाना गंगालूर और केरिपु 85 बटालियन की संयुक्त कार्यवाही
जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 12/01/2024 को थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत पुसनार के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में 01 माओवादी को मार गिराने में पुलिस बल को सफलता मिली । मुठभेड़ पश्चात सर्च करते वापसी के दौरान पुसनार-मेटापाल के मध्य जंगल पहाड़ी रास्ते मे 03 संदग्धि व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर छूपते भागते नजर आने पर सुरक्षा बलो द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया ।
जो पूछताछ पर अपना नाम :-
1. मनकू पेनूम(भूमकाल मिलिशिया सदस्य) पिता सोमलू जाति मुरिया उम्र 23 वर्ष निवासी पुसनार थाना गंगालूर
2. छोटू पूनेम (भूमकाल मिलिशिया सदस्य)पिता पाण्डू पूनेम जाति मुरिया उम्र 22 वर्ष, निवासी पुसनार थाना गंगालूर
3. आयतु पूनेम (भूमकाल मिलिशिया सदस्य)पिता दुला पूनेम जाति मुरिया उम्र 26 वर्ष निवासी पुसनार थाना गंगालूर
पकड़े गये व्यक्ति के कब्जे से 01 नग टिफिन बम 05 किग्रा, , स्वीच, 80 मीटर बिजली का तार बरामद किया गया ।
दिनांक 13/01/2024 को थाना गंगालूर एवं केरिपु 85वी वाहिनी का बल एरिया डॉमिनेशन पर पुसनार मेटापाल की ओर निकली थी । सर्चिंग के दौरान पुसनार से 03 मिलिशिया सदस्यों को प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों के शासन विरोधी पर्चा, बैनर एवं पाम्पलेट के साथ पकड़ा गया । पूछताछ पर अपना नाम:-
1. सुखराम पूनेम पिता मंगू पूनेम उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी बडडेपारा पुसनार थाना गंगालूर
2. सुरेश पूनेम ऊर्फ पोरी पिता आयतू पूनेम उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी बडडेपारा पुसनार थाना गंगालूर
3. छोटू पूनेम ऊर्फ गारा ऊर्फ छोटू निवासी बडडेपारा पुसनार थाना गंगालूर
पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना गंगालूर में भादवि एवं जनसुरक्षा अधिनियम की सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।