छत्तीसगढ़
दिनांक 05 अक्टूबर 2024 – नवरात्रि के तीसरे ही दिन में मां दंतेश्वरी की दर्शन करने लगी भक्तों की भीड़…
दंतेवाड़ा ब्यूरो चीफ मीना झाड़ी की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति), दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन करने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भक्तों की भीड़ लगी हुई है। लगातार भक्तों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है,भक्त अपनी अपनी श्रद्धा के अनुसार पदयात्रा करते हुए मां दंतेश्वरी की दर्शन करने आ रहे हैं।
“दोपहर के 02 बजे हैं आप देख सकते हैं भक्तों की लाइन”
माता के दर्शन के लिए बेसब्री से कर रहे हैं इंतजार।
पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा एवं भक्तों की सहायता के लिए मंदिर के आसपास के सभी जगह-जगह पर पुलिस कर्मी तैनात कर दी गई है l भक्तों के रुकने व सोने के लिए और यदि भक्त बीमार पड़ जाए उनके लिए दवाईयों का भी व्यवस्था किया गया है, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।