रायकेरा देवड़ा में श्री माता दुलारदेई क्रिकेट स्टेडियम प्रतियोगिता का भव्य समापन, नैनमूर बनी विजेता…

जगदलपुर (प्रभात क्रांति) । बकावंड विकासखंड अंतर्गत जनपद पंचायत बकावंड के ग्राम पंचायत रायकेरा देवड़ा में आयोजित श्री माता दुलारदेई क्रिकेट स्टेडियम प्रतियोगिता का 23 दिसंबर 2025 को भव्य समापन हुआ। इस बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता में क्षेत्र की कुल 32 टीमों ने भाग लेकर खेल भावना, अनुशासन और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर लोकसभा के सांसद माननीय महेश कश्यप जी उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य बनवासी मोर्य, पूर्व जनपद अध्यक्ष धनुर्जय कश्यप, पूर्व उपाध्यक्ष जितेन पानी ग्राही, जनपद सदस्य श्रीमती खेमेश्वरी कश्यप, मंडल महामंत्री दामोदर बघेल, अनिल बिसाई, जनपद सदस्य श्रीमती लिगबती भारती, जनपद सदस्य श्री संतो कश्यप, भूतपूर्व जनपद सदस्य श्री बंशी कश्यप सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
इसके अलावा रघु सेठिया, घासी राम यादव, राहुल (उपसरपंच) तथा क्रिकेट कमेटी के सक्रिय सदस्यों—बासु, जयसन, जय भारती, तुलसीराम भारती, सुखपति, बेनु, राजकुमार, नीलम, बलराम, शोभाशन भारती, तुलसी, ऐतुराम, सोनू—का आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। ग्रामवासियों एवं खेल प्रेमियों की बड़ी संख्या ने स्टेडियम में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

फाइनल महामुकाबला
प्रतियोगिता के फाइनल में कुमरावंड और नैनमूर की टीमें आमने-सामने रहीं। 23/12/25 को खेले गए इस फाइनल महामुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। कड़े संघर्ष और रोमांचक पलों से भरे मुकाबले में नैनमूर की टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि कुमरावंड उपविजेता रही।
अतिथियों के विचार
समापन समारोह में अतिथियों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसे खेल आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं, आपसी भाईचारा बढ़ाते हैं और प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर प्रदान करते हैं। सांसद महोदय ने आयोजन समिति और ग्राम पंचायत को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं और भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
समारोह का समापन पुरस्कार वितरण और खिलाड़ियों के सम्मान के साथ हुआ। आयोजन ने क्षेत्र में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा दी और आने वाले समय में और भी बड़े आयोजनों की उम्मीद जगाई।





