छत्तीसगढ़

भाजपा स्पष्ट करे, क्या बीजापुर के कलेक्टर विपक्ष के कहने पर काम करता है? – विक्रम मंडावी, भाजपा अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए झूठे आरोप लगाना बंद करे- विक्रम मंडावी….

बीजापुर(प्रभात क्रांति) । जिला मुख्यालय बीजापुर में गुरुवार को बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बीजापुर से लेकर दिल्ली तक भारतीय जनता पार्टी की ट्रिपल इंजन की सरकारें हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी बीजापुर के जिला अध्यक्ष घासीराम नाग का यह कहना कि “विपक्षी पार्टी कांग्रेस के कहने पर बीजापुर शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है।” घासीराम का यह बयान पूरी तरह झूठ, हास्यास्पद और मनगढ़ंत है।

विधायक विक्रम मंडावी ने अपने प्रेस वार्ता में आगे कहा कि ‘ दिशा ‘ की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के माननीय सांसद, नगरपालिका अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, पार्षद और तमाम भारतीय जनता पार्टी के नेता मौजूद थे, यदि मैंने ऐसा कोई बयान दिया था तो उस वक्त ये सभी भाजपा नेता विरोध क्यों नहीं कर रहे थे।

विधायक ने अपने प्रेस वार्ता में स्पष्ट रूप से कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष से लेकर भाजपा के तमाम नेता अपनी ज़िम्मेदारी से बचने के लिए झूठे, मनगढ़ंत और भ्रामक बयान दे रहे है ताकि लोगों का ध्यान भटकाया जा सके। भारतीय जनता पार्टी के नेता और जनप्रतिनिधि चाहते तो जिला प्रशासन और पालिका की इस कार्यवाही को रोक सकते थे लेकिन वे इस मामले को राजनीतिक रंग दे रहे हैं।

भाजपा के जिला अध्यक्ष का यह कहना कि कांग्रेस के 25 लोगों के नाम जमीन है। तो भाजपा उन 25 लोगों के नाम क्यों नही बता रही है? विधायक विक्रम मंडावी ने कहा एक ओर भाजपा नेता और ठेकेदार संजय लुंकड़ के द्वारा बीजापुर नगर में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने को छिपा रही है वहीं दूसरी ओर नक्सली पीड़ित, ग़रीब आदिवासियों और दिन रात नक्सलियों से लोहा लेने वाले डीआरजी के जवानों के मकानों पर अमानवीय बर्ताव करते हुए बुलडोजर चला रहे है, भाजपा सरकार की यही दोहरी नीति समझ से परे है।

विधायक विक्रम मंडावी ने भारतीय जनता पार्टी से सवाल किया कि क्या भाजपा सरकार में विधायक कलेक्टर कार्यालय में बैठकर षड्यंत्र रच रहे हैं? क्या विधायक के बोलने मात्र से एक ही दिन में इतनी बड़ी कार्यवाही हो जाती है कि विधिवत रूप से मकान बनाकर रहने वाले लोगो के मकानों पर बुलडोजर कार्यवाही हो जाती है? ये ऐसे सवाल है जिनका जवाब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि नगर पालिका परिषद बीजापुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी (CMO) ने भी स्वीकार किया की ये सब कार्यवाही चिकटराज समिति के कहने पर किया गया है और चिकटराज समिति ने इस कार्यवाही के बाद कलेक्टर बीजापुर से मिलकर आभार प्रकट किया है।

विधायक विक्रम मंडावी ने कहा राज्य में भाजपा की सरकार है नगर पालिका चुनाव में भी स्वयं भाजपा जिला अध्यक्ष घासीराम नाग और पालिका अध्यक्ष गीता सोम पुजारी ने भी चट्टानपारा के लोगों को पट्टा देने की बात की थी तो फिर कार्यवाही क्यों? इस कार्यवाही से भाजपा सरकार और भाजपा नेताओं की हो रही किरकिरी से बचने के लिए भाजपा के लोग झूठी बयानबाज़ी करने में लगे हुए हैं। वर्तमान में चट्टानपारा के प्रभावित लोगों को मूलभूत सुविधाये पानी, बिजली जैसे सुविधाओं से भी वंचित किया जा रहा जो दुर्भाग्यजनक है। इसके साथ ही विधायक विक्रम मंडावी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ग़रीब और पीड़ितों को न्याय मिलने तक उनके साथ खड़ी रहेगी। प्रेस वार्ता के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, पीसीसी सदस्य वेणुगोपाल राव, जनपद उपाध्यक्ष दिनेश पुजारी, पुरुषोत्तम सल्लुर, बसंत हपका, कामेश मोरला, एजाज सिद्दीकी, रतन कश्यप, अंकित सिंह और राजकुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button