सरस्वती शिशु मंदिर के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद युवा महोत्सव के अंतर्गत आनंद बाल मेला का भव्य आयोजन किया गया….


जगदलपुर(प्रभात क्रांति) । सरस्वती शिशु मंदिर के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद युवा महोत्सव के अंतर्गत आनंद बाल मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों एवं बालक पालकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में लेबर पार्टी ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेश स्वर्ण “एबोरिजिनल ट्राइब्स!”, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन विश्वकर्मा, सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य श्री दुबे आचार्य जी, संस्था के कोषाध्यक्ष श्री जगन्नाथ गुप्ता जी, संस्था के सचिव दयाशंकर गुप्ता जी, पूर्व मंडी इंस्पेक्टर श्री मुरली जायसवाल जी, नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी श्री अजय शिवहरे जी सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
आनंद बाल मेला के माध्यम से बच्चों में रचनात्मकता, संस्कार, आत्मविश्वास एवं सामाजिक सहभागिता को प्रोत्साहित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगारंग स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित इस आयोजन में युवाओं और बच्चों को राष्ट्र निर्माण, चरित्र निर्माण एवं सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया।
प्रदेश अध्यक्ष महेश स्वर्ण एबोरिजिनल ट्राइब्स ने कार्यक्रम का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों एवं युवाओं में भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों और सामाजिक चेतना का विकास होता है। सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा किया गया यह प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायक है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्था के पदाधिकारियों, आचार्यों एवं सहयोगियों की सराहना की गई।





