छत्तीसगढ़
कलेक्टर विजय दयाराम ने बस्तर में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के लिए जिले में धुमाल और डीजे का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए….
![](https://prabhatkranti.in/wp-content/uploads/2023/10/3da655230495979f49b76c63754aadba.webp)
जगदलपुर(प्रभात क्रांति)। माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ द्वारा जनहित में ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के संबंध में पारित आदेश के पालन में शुक्रवार को कलेक्टर विजय दयाराम ने ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के लिए जिले में धुमाल और डीजे का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए। कलेक्टर विजय ने धुमाल और डीजे संचालकों की बैठक लेकर कहा कि ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के लिए क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी या सक्षम अधिकारी से अनुमति के बिना ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग नहीं किया जा सकता है। इसके साथ ही नियमों का शक्ति से पालन किया जाना भी सुनिश्चित किया जाएगा।