दन्तेवाड़ा में शौर्य स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का ग्यारहवां दिन फाइनल मैच….


दन्तेवाड़ा(प्रभात क्रांति) । जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अमर शहीदों की स्मृति में दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् शहीद हुये जवानों की स्मृति में शौर्य स्मृति क्रिकेट लीग का ग्यारहवां दिन |
इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अट्टामी उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप(भा.पु.से.), कलेक्टर दंतेवाड़ा देवेश कुमार ध्रुव(भा.प्र.से.), पुलिस अधीक्षक गौरव राय(भा.पु.से.) के गरिमामय उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन(रा.पु.से.), नगर उप पुलिस अधीक्षक नसरूल्ला सिद्दकी(रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुंभकार(रा.पु.से.), रक्षित निरीक्षक- सुशील नौटियाल, सिटी कोतवाली निरीक्षक धनंजय सिन्हा, निरीक्षक विजय पटेल, निरीक्षक चंद्रशेखर श्रीवास और बड़ी संख्या में खिलाडी/क्रिकेट प्रेमी व आम नागरिक मौजूद रहे।

टूर्नामेंट का ग्यारहवें दिन का सदभावना मैच पुलिस प्रशासन एवं पी.टी.आई. इलेवन के मध्य खेला गया, जिसमें पुलिस प्रशासन की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, बल्लेबाजी करते हुए पी.टी.आई. इलेवन की टीम ने 79 रनों का लक्ष्य दिया। जिसको पीछा करते हुए, पुलिस प्रशासन की टीम ने 8.2 ओवर में 81 रन बनाकर 04 विकेट से इस मैच को जीत लिए। इस मैच के मेन ऑफ द मैच सतेंद्र ठाकुर रहे जिन्होंने टीम की जीत में 21 रन बनाए ।

इसके पश्चात आज दिन का अंतिम एवं फाइनल मैच कुआकोंडा(ए) एवं पुलिस लाइन के मध्य खेला गया, जिसमें पुलिस लाइन की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, बल्लेबाजी करते हुए कुआकोंडा(ए) की टीम 11.5 ओवर में ऑल आउट होकर 138 रनों का लक्ष्य दिया। पुलिस लाइन की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में 93 रन ही बना पाए। कुआकोंडा(ए) की टीम ने 44 रनों से इस मैच को जीत लिया। इस मैच के मेन ऑफ द मैच अभिषेक राठौर रहे, जिन्होने टीम के जीत के लिए 45 रन बनाए व 03 विकेट लिए।

शौर्य स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का यह फाइनल मैच पुलिस लाइन एवं कुआकोंडा(ए) के मध्य खेला गया, जो काफी रोमांचक रहा,इस टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर दिनेश नाग (कुआकोंडा ए) रहें, जिन्होने पूरे टूर्नामेंट में 11 विकेट लिए। इसी प्रकार टूर्नामेंट का बेस्ट बैट्समैन गौरव बघेल (पुलिस लाइन) रहें, जिन्होने पूरे टूर्नामेंट में 115 रन बनाए। और टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज अभिषेक राठौर (कुआकोंडा ए) रहें, जिन्होने पूरे टूर्नामेंट में 115 रन बनाए व 07 विकेट लिए। इस सीजन के रनरअप टीम पुलिस लाइन रही जिन्हें उप विजेता की ट्राफी के साथ 50,000/- रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। और इस टूर्नामेंट के फाइनल विजेता टीम कुआकोंडा (ए) रही, जिन्हें विजेता ट्राफी के साथ 75,000/- रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया।




