नगर निगम जगदलपुर की कार्रवाई — छोड़ी गई गौधन को कांजी हाउस भेजा गया, पशुपालकों पर होगी सख्त कार्रवाई— राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा..

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), नगर पालिका निगम जगदलपुर द्वारा शहर की सड़कों पर आवारा छोड़ी गई गौधन को पकड़कर कांजी हाउस में भेजने की कार्रवाई शनिवार से प्रारंभ कर दी गई है। इस अभियान के तहत अब तक 12 गौधन को सुरक्षित रूप से कांजी हाउस ले जाया गया है। नगर पालिका निगम जगदलपुर के महापौर संजय पांडे के दिशा निर्देश पर आवारा मवेशियों को पड़कर कांजी हाउस भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा ने कहा नगर निगम महापौर संजय पांडे के दिशा निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है महापौर ने गौधन की सेवा और सुरक्षा के लिए कदम बढ़ाया है। कांजी हाउस शुरू करने में महापौर का विशेष योगदान रहा है। महापौर के निर्देश पर कांजी हाउस मे व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई है। पेयजल की व्यवस्था, भूसे की व्यवस्था व पैरे के व्यवस्था की गई है।
कांजी हाउस का मुख्य उद्देश्य पशु और मानव दोनों की सुरक्षा है।सड़कों पर पशुओं को छोड़ा जाना न केवल यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करता है, बल्कि यह पशु क्रूरता की श्रेणी में आता है। यह देखा गया है कि कुछ पशुपालकों द्वारा जानबूझकर अपने पशुओं को खुले में छोड़ दिया जाता है, जिससे आम नागरिकों को परेशानी होती है और दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है।
नगर निगम ने चेतावनी दी है कि ऐसे लापरवाह पशुपालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें जुर्माना, पशु जब्ती तथा कानूनी कार्यवाही शामिल हो सकती है।
नगर निगम ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने पशुओं को खुला न छोड़ें तथा पशु कल्याण की भावना से प्रेरित होकर नगर की स्वच्छता एवं सुरक्षा में सहयोग करे।
गौधन को पकड़ने में प्रभारी राकेश झलके, सुशील कर्मा, गोलू एवं नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे।