स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बीजापुर में नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी एवं वन विभाग बीजापुर के संयुक्त तत्वावधान में सांप संरक्षण एवं सर्पदंश जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया….


बीजापुर(प्रभात क्रांति)। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बीजापुर में नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी एवं वन विभाग बीजापुर के संयुक्त तत्वावधान में सांप संरक्षण एवं सर्पदंश जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मद्रास क्रोकोडाइल बैंक ट्रस्ट तथा यूएसवी प्राइवेट लिमिटेड (CSR इनिशिएटिव) सहयोगी एवं भागीदार संस्था के रूप में शामिल रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य बीजापुर जिले में बढ़ रही सर्पदंश की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं आमजन में जागरूकता बढ़ाना रहा। इसी दिशा में वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत संस्था नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शैक्षणिक संस्थानों में निरंतर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ एम. सूरज,शांति लाल वर्मा एवं मोईज अहमद द्वारा सांपों की पारिस्थितिकी में भूमिका, विभिन्न प्रजातियों की पहचान, सुरक्षित रेस्क्यू की प्रक्रिया, सर्पदंश की स्थिति में प्राथमिक उपचार तथा सांपों से जुड़ी भ्रांतियों के वैज्ञानिक निराकरण की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के लगभग 300 छात्र–छात्राएं एवं शिक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य अमित गांधरला की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान देवानंद साहू, मनोज हल्लूर, सुजीत मिश्रा सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

इसी क्रम में स्वामी आत्मानंद शासकीय हिंदी माध्यम विद्यालय, बीजापुर में भी जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्राचार्या श्रीमती सरिता दुब्बा,अनिल मिश्रा एवं लक्ष्मण दास मानिकपुरी की उपस्थिति में कक्षा 9वीं एवं 11वीं के लगभग 200 छात्र–छात्राओं ने सहभागिता की। ये विद्यार्थी मुख्यतः बीजापुर के बीहड़ एवं वनांचल क्षेत्रों से आए हुए थे, जहाँ सर्पदंश की घटनाओं की संभावना अधिक रहती है।

कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में सांपों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने, मानव–वन्यजीव संघर्ष को कम करने तथा सर्पदंश जैसी आपात स्थितियों में सही, सुरक्षित और वैज्ञानिक व्यवहार अपनाने का संदेश दिया गया।





