शहर की सफाई में नया आयाम, नई रोड स्वीपिंग मशीन का शुभारंभ, जनप्रतिनिधियों ने की मशीन की पूजा, स्वच्छ और आधुनिक जगदलपुर की दिशा में एक और कदम…

जगदलपुर(प्रभात क्रांति)। नगर पालिक निगम, जगदलपुर द्वारा आज सुबह नई रोड स्वीपिंग मशीन का पूजन एवं शुभारंभ किया गया। शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से इस अत्याधुनिक मशीन का सुभारम्भ किया गया है है। महापौर संजय पांडे, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य, पार्षदगण, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर और नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना कर मशीन को हरी झंडी दिखाकर शहरवासियों की सेवा हेतु समर्पित किया।
महापौर संजय पांडे ने कहा है कि पूर्व के कार्यकाल में इसको ख़रीदने का प्रस्ताव नगर निगम की MIC ने किया था जिसके तहत आज इसे पूजा पाठ करके रोड पर उतारा गया है ।वैक्यूम स्वीपिंग मशीन एक आधुनिक मशीन है , इसके रोड स्वीपिंग मशीन के संचालन से शहर की मुख्य सड़कों की सफाई अब और अधिक व्यवस्थित, आधुनिक एवं कुशलतापूर्वक की जा सकेगी। इससे नगर में धूल प्रदूषण में कमी आएगी तथा नागरिकों को स्वच्छ वातावरण प्राप्त होगा।
माननीय महापौर ने इस अवसर पर कहा कि “यह मशीन नगर निगम के स्वच्छता अभियान को नई दिशा प्रदान करेगी और नागरिकों की भागीदारी से हम स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ जगदलपुर बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।” इस अवसर पर महापौर संजय पाण्डे ने कहा कि स्वच्छता अभियान को और मजबूत करने के लिए नगर निगम लगातार नई तकनीकों को अपना रहा है, जिससे सफाई व्यवस्था अधिक तेज़ और परिणामकारी हो सकेगी।
जगदलपुर की सड़कों को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। नई स्वीपिंग मशीन के शामिल होने से सफाई कार्यों में गति और गुणवत्ता दोनों बढ़ेगी। हमारा लक्ष्य है कि हर वार्ड स्वच्छता के मामले में उत्कृष्ट बने। नागरिकों से भी अपील है कि स्वच्छता बनाए रखने में निगम का सहयोग करें।
नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा ने कहा यह मशीन आधुनिक तकनीक से लैस है, जो धूल और कचरे को कुशलता से साफ करने में सक्षम है। इससे मैनुअल सफाई कर्मियों का कार्यभार भी कम होगा और सफाई व्यवस्था अधिक प्रभावी रूप से संचालित हो सकेगी। नगर निगम का प्रयास है कि शहर की सभी मुख्य सड़कों पर इस प्रकार की मशीनों का उपयोग नियमित रूप से किया जाए।
मालूम हो कि नई रोड स्वीपिंग मशीन के शुभारंभ के साथ ही नगर निगम, जगदलपुर ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक और उल्लेखनीय कदम उठाया है। यह पहल न केवल सफाई व्यवस्था को आधुनिक रूप देगी, बल्कि स्वच्छ जगदलपुर, सुंदर जगदलपुर के लक्ष्य को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगी।
शहर की सफाई व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आज जगदलपुर नगर निगम की नई स्वीपिंग मशीनों को हरी झंडी दिखाकर शहरवासियों की सेवा हेतु समर्पित किया।
इस मौके पर निर्मल पाणिग्रही,, सुरेश गुप्ता,लक्ष्मण झा,योगेंद्र पांडेय, श्रीमती त्रिवेणी रंधारी, संजय विश्वकर्मा , श्रीमती कलावती कसेर , राणा घोष, आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, श्रीधर ओझा, श्रीमती आशा साहु, राजपाल कसेर, जेपी यादव, रामनरेश पांडेय, रतन व्यास, अजय पाल सिंह जसवाल, श्रीमती रंजीता पाणिग्रही, विधु शेखर झा, डीके परासर, धर्मेंद्र महापात्र, हीरामन कुकड़े सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।