चोरी की गई डायमंड नेकलेस, सोने चांदी एवं टी0वी0 कुल मशरुका 223000/-रूपये को बरामद कर चोरी करने वाले बालक को बचेली पुलिस द्वारा बाल न्यायालय पेश किया गया…..
दंतेवाड़ा ब्यूरो चीफ मीना झाड़ी की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति), दिनांक 29.09.2024 को प्रार्थिया गीता विश्वकर्मा निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी बचेली ने थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 27.09.2024 के शाम 7.00 बजे से दिनांक 28.09.2024 के सुबह 09.30 बजे के मध्य रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थिया के घर के दरवाजा में लगे इंटरलॉक दरवाजा को तोड़कर आलमारी में रखे डायमंड नेकलेस, सोने चांदी एवं 01 नग सेमसंग कंपनी का 32 इंच एलईडी टी0 वी0 कुल कीमती 223000/-रूपये को चोरी कर ले गया है के संबंध में लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर थाना बचेली में अपराध पंजीबद्ध कर घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो एवं बस्तर रेंज के समस्त थाना को सूचित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक महोदय गौरव राय जिला दंतेवाड़ा के दिशा-निदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) स्मृतिक राजनाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन दंतेवाड़ा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कपिल चंद्रा, किरन्दुल के मार्गदर्शन में चोरी गई डायमंड, सोना-चांदी व टी0वी0 एवं अज्ञात चोर की पतासाजी दौरान वार्ड क्रमांक 01 छन्नूपारा बचेली में संदेही व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक 27.09.2024 के रात्रि लगभग 02.00 बजे प्रार्थिया के मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर घूसकर 01 नग सेमसंग कंपनी का 32 इंच एलईडी टी0 वी0 एवं आलमारी में रखे डायमंड नेकलेस, सोने चांदी के जेवरात को चोरी कर अपने घर में ले जाकर छूपाकर रखना बताया जिसके द्वारा निकालकर पेश करने पर चोरी गई सम्पत्ति को बरामद किया गया।
उक्त कृत्य को नाबालिक बालक द्वारा किये जाने से माननीय किशोर न्याय बोर्ड दंतेवाड़ा के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बचेली निरीक्षक मधुनाथ ध्रुव के नेतृत्व में सउनि. ज्योति बंजारे, सोहन ठाकुर, प्रधान आरक्षक संतोषी ध्रुव, आरक्षक डमरूधर कश्यप की सराहनीय भूमिका रही।