छत्तीसगढ़

किरन्दुल पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार…

दंतेवाड़ा (प्रभात क्रांति), दिनांक 22.10.2025 के 23:00 बजे से दिनांक 23.10.2025 के 6:00 बजे के मध्य पी.गनेश्वर राव पिता स्व. पी. कामेश्वर राव, उम्र 55 वर्ष, पता- अंबेडकर पार्क के पीछे एनएमडीसी म.नं. टाईप 1-16 वार्ड क्र. 11 किरन्दुल, थाना किरन्दुल, जिला दन्तेवाड़ा (छ.ग.) जो एनएमडीसी परियोजना किरन्दुल में इलेक्ट्रिक विभाग में काम करता था अपने घर के सामने वाले कमरा के अंदर सुसाईड नोट लिखकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचक की मौखिक रिपोर्ट पर थाना किरन्दुल के मर्ग क्रमांक – 30/2025 धारा 194 भा.ना.सु.सं. कायम कर विवेचना में लिया गया।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मृतक के फांसी लगाने एवं सुसाईड नोट की तश्दीक हेतु पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन के मार्ग दर्शन एवं एसडीओपी किरन्दुल कपिल चंद्रा के पर्यवेक्षण में दिशा निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी किरदुल संजय यादव के नेतृत्व में मृतक के परिजनों से पुछताछ कर कथन लेखकर तस्दीक करने पर एवं मृतक के सोसाईड नोट में आरोपीगण द्वारा रूपये/पैसों का लेन देन तथा पैसो को वापस मांगने के लिए दबाव बनाकर परेशान किया जा रहा था। जिससे मृतक पी. गनेश्वर राव मानसिक रूप परेशान होकर आत्महत्या करना पाये जाने पर थाना किरन्दुल में अपराध क्रमांक-68/2025 धारा 108, 3(5) बी0एन0एस0 कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपी

1.रामचन्द्र जयसवाल उर्फ चन्दर सेठ पिता स्व. ज्ञानचन्द्र जयसवाल , पता – आरईएस कॉलोनी दुर्गा मंदिर के पास बचेली थाना बचेली हाल-मेन मार्केट किरन्दुल एवं

2. राजकुमार साव उर्फ कड़की पिता स्व. ज्ञानचन्द्र पता-मेन मार्केट वार्ड क्रमांक 08, किरन्दुल थाना किरन्दुल जिला-दन्तेवाड़ा (छ0ग0) के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर आज दिनांक 08-11-2025 के क्रमश: 14:20, 14:30 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक हेमशंकर गुनेन्द्र, हेमंत साहू, सउनि. के सीमाचलम, उत्तम धुव, प्रधान आर. हरीराम सिन्हा, आर0 सुभाष कुमार, आर0 मनोज साहू, अजय तेलाम, मकसूदन मण्डावी का विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button