छ.ग.सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार ब्लाक व जिला अध्यक्ष के चुनाव हेतु दिनाँक 26 सितंबर को जिला अध्यक्ष राजेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक…

बीजापुर (प्रभात क्रांति), छ.ग.सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार ब्लाक व जिला अध्यक्ष के चुनाव हेतु दिनाँक 26 सितंबर को जिला अध्यक्ष राजेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एक बैठक बीजापुर में रखी गई।
बैठक में निम्न बिंदुओ पर विस्तार से चर्चा की गई,जिसमे
1.ब्लाक व जिला अध्यक्ष के चुनाव की तारीख़ तय करना
2 .ब्लाकवार पर्यवेक्षक नियुक्त करना
3.मतदाता सूची का सत्यापन
4 .ब्लाक व जिला अध्यक्ष के चुनाव शुल्क पर चर्चा
इन बिन्दुओ पर चर्चा करते हुए आपसी सहमति से 3 साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर पुनः निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी कर दो चरण में ब्लाक अध्यक्ष चुनाव होना तय किया गया ,जिसमे 11 अक्तूबर को भैरमगढ़ व भोपाल पटनम और 12 अक्तूबर को बीजापुर व उसूर में निर्वाचन सम्पन्न होगा।इसके पश्चात 18 अक्टूबर को जिला अध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न किया जाना तय किया गया। ब्लाकवार पर्यवेक्षक नियुक्ति को लेकर हर ब्लाक से 2 पर्यवेक्षक के नाम का प्रस्ताव दिया गया। मतदाता सूची के संबंध में सभी ब्लाक अध्यक्ष अपने अपने ब्लाक के संगठन के सदस्यों का सत्यापन कर स्पष्ठ रूप से मतदाता सूची में नाम अंकित कर सूची जारी करेंगे। चुनाव शुल्क पर चर्चा करते हुए सभी ने सर्व सम्मति से ब्लाक अध्यक्ष चुनाव हेतु 1000 रु. व जिला अध्यक्ष हेतु 2000 रु. शुल्क निर्धारित किया गया।चर्चा को आगे बढ़ाते हुए निर्णय लिया गया की चुनाव प्रत्याशी चुनाव प्रपत्र के माध्यम से पूर्ण व स्पस्ट रूप से भरकर मतदान के एक दिन पूर्व तय समय पर अपने ब्लाक के ग्रुप में नाम शेयर करेंगे।तय समय के बाद या मतदान के दिन कोई भी प्रत्याशी अपना नाम प्रस्तावित करता है तो वह मान्य नही होगा। संगठन चुनाव सम्पन्न होने के बाद संगठन में नए सदस्यों को जोड़ने व सदस्यता शुल्क जमा करने पर सहमति बनी।
बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम झाड़ी द्वारा सभी साथियों से उम्मीद व अपेक्षा की है कि इस कार्य को अच्छे से निर्विवाद रूप से सम्पन्न करने मे अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे व संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।
बैठक में प्रमुख रूप जिला सचिव सुशील हेमला,राकेश गिरी,बाबूलाल गांधरला,मोहसिन खान, ब्लाक अध्यक्ष-कमल नारायण कुंजाम,शेखर अप्पाजी राव,महेश यालम व रमन झा,चंद्रभान निषाद,नागेश गोरला, सुनील झाड़ी,राजवीर किरार,आर.पवन,प्रशांत पामभोई,राजेन्द्र एट्टी, हरकेश परतागिरी,रामचन्द्रम बीरा, लछिन्दर हेमला,रमेश बड़दी, गौकरण ठाकुर, सुरेश गोटा,नरेंद्र चंद्राकर,एल एस. सेन, बी.आर.मांझी व अन्य साथी उपस्थित थे।