गढ़िया शक्ति केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 128वॉ एपिसोड भाजपा पदाधिकारियों ने सुनी मन की बात, देश एक मजबूत नेतृत्व एवं जागरूकता के साथ आगे बढ़ रहा है और पूरी दुनिया हमारी ओर देख रहा है- भरत कश्यप

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), भारतीय जनता पार्टी मंडल लोहंडीगुड़ा के गढ़िया शक्ति केंद्र प्रभारी व सरपंच भरत कश्यप एवं भाजपा मंडल महामंत्री सावेंद्र सेठिया ने एकल अभियान संच के दीदीयों के साथ 128वां एपिसोड यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का “मन की बात” कार्यक्रम को सामूहिक रूप से श्रवण किया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी ने उत्साह पूर्वक पूरी जागरूकता के साथ यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी के एक-एक बातों को ध्यानपूर्वक सुना।
सरपंच श्री भरत ने कहा कि-देश एक मजबूत नेतृत्व एवं जागरूकता के साथ आगे बढ़ रहा है और पूरी दुनिया हमारी ओर देख रहा है। सभी ने एक स्वर में माना कि “मन की बात” केवल एक कार्यक्रम नहीं,बल्कि एक संवाद है,भारत के करोड़ों नागरिकों से, भारत के प्रधानमंत्री का।
मन की बात में आने वाले त्यौहारों पर लोकल फोर वोकल स्थानीय व्यापारियों को बढ़ावा देने की बात कही गई है।इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री सावेंद्र सेठिया,सरपंच गढ़िया भरत कश्यप,निरंजन कश्यप चेतन ग्वाल,मुन्ना कश्यप आदि उपस्थित थे।