करीतगांव क्षेत्र में चल रहा भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन, ग्रामीण ले रहे बढ़-चढ़ कर हिस्सा – देखें विड़ियों
![](https://prabhatkranti.in/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-22-at-8.23.32-AM-780x470.jpeg)
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला के जनपद पंचायत बकावण्ड के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत करीत गांव एवं नवनिर्मित ग्राम पंचायत जुनावनी में भारत संकल्प यात्रा का शिविर आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से ग्रामीाणों को अवगत कराया गया साथ ही जनपद पंचायत बकावण्ड में कार्यरत शासकीय कर्मचारियों ने विभाग में हो रहे विभिन्न विकास कार्यो की जानकारी दी तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं को भातर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कार्ययोजना का रूप रेखा से अवगत कराया ।
कार्यक्रम के दौरान लेम्पस प्रबंधक ने उपस्थित ग्रामीणों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया एवं इन योजनाओं से लाभान्वित समिति एवं किसानों को होने वाले लाभ के बारे में बताया ।
देखें विड़ियों:-