धरमपुरा स्थित मून स्टोन स्कूल में अयोध्या में आयोजित श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में शाला परिवार द्वारा श्री राम, माता जानकी और लक्ष्मण जी की झांकियां निकाली गई….
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), जगदलपुर शहर के धरमपुरा स्थित मून स्टोन स्कूल में अयोध्या में आयोजित श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में शाला परिवार द्वारा श्री राम, माता जानकी और लक्ष्मण जी की झांकियां निकाली गई।
इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में श्री राम, माता जानकी और लक्ष्मण के स्वागत में फूलों से रंगोलिया सजाई गई व दीपक जलाए गए और सारा प्रांगण राम नाम से गूंज उठा।इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संपूर्ण कार्यक्रम शाला प्राचार्य श्रीमती जॉली मूर्ति के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।श्रीमती मूर्ति ने बताया कि बताया कि भारत अनेकता में एकता का देश है, हमारी संस्कृति ,पर्व और त्योहारों का महत्व बच्चों तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हम सदैव वचनबद्ध है। इसके लिए हम समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।