छत्तीसगढ़

क्षेत्र क्रमांक- 23 से झाडेश्वर पानीग्राही ने भरा नामांकन..

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला के जनपद पंचायत बकावण्ड के क्षेत्र क्रमांक-23 जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सीट से कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को उतारा गया है किन्तु स्थानीय लोगों के द्वारा दोना प्रत्याशी को दरकिनार करते हुए आम जनता के मांग पर अपना प्रत्याशी के रूप में झाडेश्वर पानीग्राही को उम्मीदवार बनाकर उतारा है ।

झाडेवश्वर पानीग्राही वर्तमान में ग्राम पंचायत गुमडेल सुन्दर नगर पारा परऊगुडा पारा में निवास करते है उन्होने अपनी पढ़ाई हाई सेक्टरी उत्तीर्ण उपरांत आगे की पढ़ाई के साथ-साथ ग्रामीणों की सेवा में हमेशा तत्पर रहे तथा समाज सेवा में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया करते है तथा ग्राम पंचायत गुमड़ेल में राशन दुकान तथा लेम्स मालगांव में धान खरीदी प्रभारी के रूप में पिछले कई वर्षो से कार्य करते आ रहे है ।

इनकी कार्यकुशलता तथा लोक व्यवहार के साथ-साथ जुझारू तथा स्थानीय लोगों के करीब होने के कारण जनपद पंचायत सदस्य के उम्मीदवार डमरू बघेल ने झाडेश्वर पानीग्राही को समर्थन देते हुए चुनाव नही लड़ने की बात कह कर अन्य पार्टी के उम्मीदवारों को चौका दिया है ।

जनपद पंचायत बकावण्ड के क्षेत्र क्रमांक-23 के प्रत्याशी झाडेश्वर पानीग्राही की अच्छी छबी होने कारण से मतदाताओं की पहली पसंद नजर आ रही है इसके समर्थन में ग्राम पंचायत गुमड़ेल के सागर, संजू, काना, हरि, रूपधर, सोनाधर, छोटे आचार्य तथा करीतगांव से प्रहलाद प्रसाद पाण्डे, नेत्रकान्त पाण्डे, सभी पाण्डे परिवार एवं ग्राम पंचायत के सभी प्रत्याशी तथा सभी गणमान्य आदिवासी परिवार के द्वारा अपना प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 23 से झाडेश्वर पानीग्राही के रूप में चुनकर अपना प्रत्याशी बनाया है जिसके तहत उनके द्वारा ग्रामीणों के साथ पूजा-अर्चना कर नामांकन भरा गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button