छत्तीसगढ़
जगदलपुर टेकरी वाले श्री श्री हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन…..
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर में प्रति वर्ष कि भांति इस वर्ष भी श्री श्री टेकरी वाले हनुमान मंदिर तीर्थ सिद्ध हनुमान पीठ जगदलपुर मे दिनांक 23.4.2024 चैत्र पूर्णिमा दिन मंगलवार से दो दिवसीय हनुमत जन्मोत्सव का वृहद आयोजन किया जा रहा है:-
कार्यक्रम इस प्रकार आयोजित की जावेगी –
- प्रातः ब्रह्म मुहूर्त मे हनुमान जी का तीर्थ जल स्नान अभिषेक पुजन आरती कार्य किया जाएगा।
- प्रातः 7ः30 बजे हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक, बजरंग वंदना का पाठ करते हुए पूर्ण विधि-विधान से चोला अर्पण किया जाएगा ।
- प्रातः 9ः 00 बजे से अखंड सुंदरकांड रामायण का पाठ भक्तों द्वारा हनुमान जी के सानिध्य में किया जाएगा जो अगले दिन सुबह 11ः00 बजे तक चलेगा
- जन्मोत्सव में सांय 7ः30 बजे भक्तों द्वारा 1100 ग्यारह हजार दीपक प्रज्ज्वलित कर हनुमानजी को अर्पण किया जाएगा।
- अगले दिवस 24.04.2024 दिन बुधवार को अखंड सुंदरकांड रामायण की समाप्ति पश्चात हवन एवं आरती पश्चात महाभंडारा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।
पं. नारायण प्रसाद जोशी, प्रधान पुरोहित एवं पीठाधीश श्री श्री टेकरी वाले हनुमान मंदिर तीर्थ सिद्ध हनुमान पीठ जगदलपुर द्वारा सभी भक्तगण हनुमत प्रेमियों को निमंत्रण कर उपरोक्त समस्त कार्यक्रमों मे उपस्थित रह कर पुण्य अर्जित करने की कामना की है ।