शहीद आरक्षक देवेन्द्र कुमार का अंतिम संस्कार गृहग्राम धोबीगुड़ा में किया गया, परिवार में पसरा मातम – देखें विड़ियों:-
जगदलपुर(प्रभांत क्रांति) । बस्तर लोकसभा के प्रथम चरण के मतदान के बीच एक दुखद घटना सामने आई जिसमें बीजापुर अंतर्गत थाना उसूर के सुरक्षा कैम्प गलगम क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन के कार्यवाही के द्वौरान UBGL सेल फटने से CRPF के जवान आरक्षक देवेन्द्र कुमार (32 वर्ष) निवासी धोबीगुड़ा, जिला बस्तर जिन्हें गंभीर रूप से घायल होने के पश्चात उन्हें बेहतर ईलाज के लिए एयर एम्बुलेंस की मदद से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया था. लेकिन ईलाज के दौरान आरक्षक देवेन्द्र कुमार शहीद हो गए ।
शहीद जवान का अंतिम क्रियाकर्म गृहग्राम बस्तर जिला के धोबीगुड़ा में आज दिनांक 20 अप्रैल को किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे एवं सीआरपीएफ जवानों ने शहीद जवान को शस्त्र उल्टा कर सलामी दी गई । शहीद जवान के इस अंतिम क्रियाकर्म में परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है वही इस क्रियाकर्म के दौरान जवानों की भी आंखे नम रही है ।
देखें विड़ियों:-