छत्तीसगढ़

चुनावी समर – बीजेपी एवं काग्रेस पार्टी में खिंचातानी लगातार जारी, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता…वही आमआदमी पार्टी कांग्रेस का समर्थन करने में जूटी….पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप भी लगातार जारी…पढ़े पूरी खबर

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर में लोकसभा सीट पर भाजपा कांग्रेस के प्रत्येक्ष एवं अप्रत्येक्ष बयान तथा एक दूसरे की खींचातानी लगी हुई है । वही कांग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी एवं विधायक कवासी लखमा के द्वारा दक्षिण बस्तर के एक ग्राम में आमसभा को संबोधित करते हुए लखमा के द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में अपशब्द प्रयोग करने एवं कुकानार क्षेत्र में टीन खदान को खनिज विभाग द्वारा बंद करवाने एवं गांव में पुलिस भेजने पर उन्हें मारपीट कर भगाने की बात कही जिसका विडियांे सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है ।
जिसके संबंध में भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मण्ड़ावी के द्वारा बीजेपी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा कांग्रेस पार्टी के एक सम्मानित व्यक्ति है जो बिना पढ़े लिखे होने के बाद भी राजनीति में अच्छी पकड़ बनाकर पांचवी बार विधायक बन चुके है, किन्तु उनके द्वारा प्रधानमंत्री एवं पुलिस को मारने की बात कहना उनकी ओछी मानसिकता इसी में झलक रही है ।
उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो भारत के तरक्की एवं भारत को समृद्ध बनाने में विश्व में भ्रमण कर शांतिदूत बनाने के प्रयास में लगे हुए है वही लोकसभा प्रत्याशी द्वारा इस तरह से प्रधानमंत्री को अपशब्द कहना निराशजनक है
प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारांे द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुए कांग्रेस नेताओं के नक्सली हमला पर मौत के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा टीम गठित किया गया है और विशेष दल बनाकर जांच की जा रही है
मण्ड़ावी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में हुए जीरम काण्ड की घटना के पश्चात कांग्रेस पार्टी संवेदना व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ मंे कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी किन्तु झीरम काण्ड के दोषियों पर विगत पांच वर्ष के कार्यकाल में कांग्रेस द्वारा अपने ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नेताओं को न्याय नही मिलने के कारण लोगों में कांग्रेस से विश्वास धीरे-धीर पूरी तरह से उठ गया । झीरम काण्ड में कवासी लखमा को मोटरसाईकिल मिलना एवं सुरक्षित जाना कई संदेह को एक साथ जन्म देता है ।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में झीरम काण्ड की जांच की जा रही है आगामी समय में उच्चस्तरीय टीम के द्वारा कार्यवाही किया जायेगा जिसमंे कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता का चेहरा भी सामने आ सकता है ।

बस्तर में कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल…

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का लगातार भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते नजर जा रहे है पूर्व में भी जगदलपुर महापौर सफिरा साहू एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशवंर्धन राव एवं कई कार्यकर्ता भी भारतीय जनता पार्टी में शािमल हो चुके है ।
शनिवार दिनांक 13 अप्रैल की देर शाम बलराम मौर्य ने स्वयं के साथ हुए दुर्व्यवहार से आहत पहुंचाने की बात करते हुए बस्तर में राहुल गांधी की सभा के बाद कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के नाम इस्तीफा दिया था ।
वहीं कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले यह तीसरा झटका लगा है. इससे पहले कांग्रेस की महापौर सफिरा साहू एवं कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष सरला तिवारी ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी प्रवेश किया. राहुल गांधी के सभा के बाद बकायदा बलराम मौर्य ने जनता का आभार भी व्यक्त किया और पार्टी को अपना इस्तीफा भी दे दिया था ।
वही भारतीय जनता पार्टी के वन मंत्री केदार कश्यप एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रेसवार्ता कर बलराम मौर्य ने अपने साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये । जिससे भारतीय जनता पार्टी बस्तर में और मजबूत होते नजर आ रही है ।
वही जहां कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे है वही चित्रकोट विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं वरिष्ठ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने कांग्रेस पार्टी का समर्थन किया है, जिससे काग्रेस में थोड़ी खुशी दिख रही है ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button