छत्तीसगढ़

सड़क दुर्घटना में घयाल भिखारी की शिवसेना के जिलाध्यक्ष ने की मदद… देखें वीडियो

जगदलपुर(प्रभात क्रान्ति), छत्तीसगढ़ । छत्तीसगढ़ के जगदलपुर ज़िला मुख्यालय के बोधघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग गुज़रती है।

जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग नगर सीमा के भीतर प्रवेश करती है यहां हवाई पट्टी, भारतीय खाद्य निगम की सरकारी गोदाम, सरकारी और निजीकरण कॉलोनी सहित चरपहिया वाहनों के शोरूम इत्यादि आते हैं।

यहां अचानक अंधा मोड़ का निर्माण हो जाता है जिस कारण विपरीत दिशा से आ रही वाहने दिखाई नही पड़ती है। जो कि दुर्घटना का कारण बनती हैं। पूर्व में भी कई बार शिवसेना के जिलाध्यक्ष द्वारा स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन से इस विशेष स्थान पर बेरीकेट्स लगवाने और ट्रेफिक पुलिस कि ड्यूटी लगाने का सुझाव दिया था। लेकिन शिवसेना के सुझाव का प्रशासन द्वारा नज़र अंदाज़ करने का खामियाज़ा आज सड़क दुर्घटना के रुप में एक ग़रीब भिखारी ने चुकाई है। 

दोपहर लगभग 12 बजे इस मार्ग पर एयरपोर्ट से बोधघाट थाना के तरफ़ आ रही ट्रक ने अंधा मोड़ के पास ही एक पैदल भिखारी को ठोकर मारी। जिससे भिखारी के दाहिने पैरों में भारी चोट आई है। पैरों के उँगलियों के बीच मांस फटने के कारण दर्द से करहता हुआ भिखारी सड़क पर ही पड़ा था जबकि ट्रक ड्राइवर वहां से भाग निकला ।

उसी समय बस्तर ज़िला के सिविल सर्जन डॉ. संजय प्रसाद और शिवसेना के ज़िला अध्यक्ष अरुण पाण्डेय उस मार्ग से गुज़र रहे थे। जिन्होंने भिखारी को तड़पते देखकर उसकी मदद किया। स्वयं सिविल सर्जन डॉ. संजय प्रसाद ने एम्बुलेंस को फ़ोन करके बुलाया तथा शिवसेना के जिलाध्यक्ष अरुण पाण्डेय ने सहयोगियों के साथ भिखारी को अस्पताल लेजाकर उपचार करवाया और घटना कि जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र मीणा को फ़ोन के माध्यम से दिया। शिवसेना द्वारा तत्काल उक्त अंधा मोड़ में ट्रेफिक पुलिस कि ड्यूटी लगवाने और बेरीकेट्स कि व्यवस्था करने की मांग कि गई है।

देखें वीडियो :-

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button