बीजापुर के स्थानीय चर्च ब्लेसिंग बी.सी.एम. चर्च में क्रिसमस का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से बनाया गया – देखें विडियो
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), बीजापुर के स्थानीय चर्च ब्लेसिंग बी.सी.एम. चर्च में क्रिसमस का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से बनाया गया है जिसमें ब्लेसिंग बी.सी.एम .चर्च में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय बीजापुर एवं देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। प्रभु यीशु मसीह के जन्म के उत्सव में केक काटा गया एवं एक दूसरे को बधाईयां दी। एवं देश के शांति और अमन चैन , खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई।
वर्ष के 365 दिनों में से 25 दिसंबर का तारीख वर्ष की सबसे छोटा दिन बताया जाता है क्योंकि सबसे छोटा दिन में यीशु का जन्म मानव जाति के लिए उद्धार कर्ता जन्मा है । इसलिए बड़ा दिन कहा गया है ।
चर्च के पुरोहित जॉन मोरला बताया कि प्रभु यीशु मसीह का जन्म अलौकिक है सारे संसार में एकमात्र प्रभु यीशु ही है जो की कुंवारी से जन्म हुआ मानव जाति को उद्धार एवं प्रेम, शांति, और मेलमिलाप का संदेश दिया । वह स्वर्ग की अलौकिक महिमा को छोड़कर संसार के सभी लोगों के लिए इंसान बनकर इस जगत में आया चरनी में जन्म लिया वह कंगाल बन गया धनी परमेश्वर होने पर भी स्वयं को दीन किया। इसी वास्ते सूली पर अपने जान देकर तीसरे दिन जी उठा। ताकि जो कोई उस पर विश्वास करें वह नाश न हो परंतु अन्नत जीवन पाए।
इसमें चर्च के प्राचीन गण मौजूद थे – रामू पुलसे, वशिष्ठ जगम, कन्हैया कोरम, नवीन केरकेट्टा, संजय भरवा,रोपनु, सुधाकर के.जी. सुरेशआंगनपल्ली,गंगाराम, प्रेम आलम ,सोनू कुरसम,दिलीप तेलम, बुधराम मिच्चा,अजय पुजारी, सुरेश पुलसे,सुरजन, राम पाल, अनिल,संतोष भोगाम राजू विनोद, चंद्रु,नागेश, वेंकटेश,आदि लोग मौजूद थे ।
देखें विडियो :-