आत्मसमर्पित माओवादी छोटू कुरसम की हत्या में शामिल 02 आरोपी गिरफ्तार, डीआरजी बीजापुर, बस्तर फाइटर थाना कोतवाली बीजापुर की संयुक्त कार्यवाही
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), दिनांक 23/12/2023 को आत्मसमर्पित माओवादी किसन ऊर्फ छोटू कुरसम को उसके चाचा राजू कुरसम एवं अन्य 4-5 आरोपियों के द्वारा अपहरण कर हत्या कर दिये थे । घटना के फरार आरोपियों की पता तलाश में दिनांक 24/12/2023 को डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं कोतवाली की संयुक्त टीम गोरना, मनकेली की ओर निकली थी ।
पुलिस पार्टी को घटना में शामिल 02 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली –
1- गुडडु कुरसम पिता डुम्मा कुरसम उम्र 23 वर्ष निवासी कोकरा थाना बीजापुर जिला बीजापुर
2- विधि से संघर्षरत बालक
गुडडु कुरसम मूलवासी बचाओ मंच का सदस्य है, साथ ही मूलवासी बचाओ मंच के 09 पंचायतों का प्रमुख है । पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ पर पता चला कि इनके द्वारा गोरना-मनकेली क्षेत्र के आत्मसमर्पित माओवादियों की लगातार रेकी की जा रही थी जिसके तहत् दिनांक 23/12/2023 को छोटू कुरसम का अपहरण कर हत्या की घटना को अंजाम दिये । घटना में शामिल फरार अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी है । क्षेत्र में लगातार सघन गश्त सर्चिंग की जा रही है ।
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । विधि से संघर्षरत बाल को किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।