स्कूली बसों का यातायात विभाग ने किया निरीक्षण
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार
बीजापुर(प्रभात क्रांति), शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ होने के साथ ही स्कूल बसें भी जिले में संचालित हो रहीं हैं । स्कूली बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी दुर्घटनाओं की रोकथाम की दृष्टिकोण से प्रतिवर्ष शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होते ही स्कूल बसों की चेकिंग कर भौतिक सत्यापन किया जाता है । पुलिस यातायात विभाग के द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थान के संचालकों क़ो नोटिस के माध्यम से स्कूल बसों के दस्तावेज एवं वाहन का भौतिक सत्यापन हेतु सूचित किया गया । यातायात की टीम द्वारा स्थानीय नीजि स्कूलों में संचालित स्कूल बसो की चेकिंग गी गई ।
किन चीजों की हुई चेकिंग : यातायात बीजापुर की टीम के द्वारा स्कूल बसों की भौतिक सत्यापन किया गया । भौतिक सत्यापन के दौरान अधिकारियों ने वाहनों के पंजीयन, फर्स्ट एड किट, अग्निशमन यन्त्र, वाहन चालक के लायसेंस, बच्चों के बस्ता रखने का स्थान, सीसीटीव्ही कैमरे, जीपीएस सिस्टम, स्पीड गवर्नर, आपातकालीन दरवाजा, खिड़कियों में जाली, दरवाजा लोकिंग सिस्टम, परमिट, बीमा, फिटनेस, टैक्स पेमेंट की स्थिति, प्रदूषण कार्ड आदि की चेकिंग की गई । चेकिंग के दौरान स्कूली बसों का पाई कमियों को शीघ्र निराकरण करने हेतु स्कूल संचालक को 03 दिवस का समय दिया गया है ।
चेकिंग के दौरान यातायात प्रभारी up निरीक्षक केशव सिंह, ASI विजय मंडावी एवं यातायात विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थिति रहे l