लाख के ईनामी पीएलजीए कंपनी नं 02 के प्लाटून नं 01 सदस्य एवं दक्षिण बस्तर डिवीजन अन्तर्गत सीआरसी प्लाटून 01 के पार्टी सदस्य सहित 03 माओवादियों ने किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण, विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर माओवादियों के विकास विरोधी भेदभाव पूर्ण नीति, उपेक्षा एवं माओवादियों के जीवन शैली व विचारधारा से क्षुब्ध होकर किया आत्मसमर्पण, वर्ष 2024 में अब तक 145 माओवादियों ने किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण, वही विभिन्न माओवादी घटनाओं में शामिल 326 माओवादियों को गिरफ्तार किया – देखें विडियो
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज एवं उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा, उप पुलिस महानिरीक्षक केरिपु (परिचालन) बीजापुर के मार्ग दर्शन में जिले में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के दौरान डीआरजी, बस्तर फाईटर एवं केरिपु 85वी वाहिनी के द्वारा किये जा रहे संयुक्त प्रयासो से तथा छ0ग0 शासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति से प्रभावित होकर पीएलजीए कंपनी नं 02 के प्लाटून नं 0 के सदस्य एवं दक्षिण बस्तर डिवीजन अन्तर्गत सीआरसी प्लाटून नं 01 के सदस्य सहित 03 माओवादियों ने आज दिनांक 09/08/2024 को पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव, कमांडेंट 85वी वाहिनी सुनील कुमार राही, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स, वैभव बैंकर, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स सुदीप सरकार, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी बीजापुर विनित साहू के समक्ष माओवादियो के आदिवासियों के विकास विरोधी, खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा व प्रताड़ना से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया।
1. रमेश फरसा पिता सुकलू फरसा उम्र 24 वर्ष् जाति मुरिया निवासी हिंगुम पटेलपारा थाना जांगला जिला बीजापुर, पीएलजीए कंपनी नं 02 प्लाटून नं 01 सदस्य, ईनाम- 08.00 लाख रुपए, वर्ष 2012 से सक्रिय
2. मनकी माड़वी उर्फ सरिता पिता सोमा माड़वी उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी चेरली कोकोड़ीपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, दक्षिण बस्तर डिवीजन अंतर्गत सीआरसी कंपनी के प्लाटून नं 01 में पार्टी सदस्य ईनाम – 08.00 लाख रुपए, वर्ष 2015 से सक्रिय
3. लक्ष्मण पोटाम उर्फ मुरा पिता बुधराम पोटाम उम 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार गोरगेपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर पुसनार आरपीाीस मिलिशिया प्लाटून ‘सी’ सेक्शन डिप्टी कमाण्डर, वर्ष 2015 से सक्रिय
रमेश फरसा, माओवादी संगठन में कार्य का विवरण
वर्ष 2012 में बाल संघम के पद पर संगठन में भर्ती हुई । वर्ष 2013 में सी एन एम सदस्य के पद पर कार्य किया । 2014 हिंगुम भूमकाल मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य किया । वर्ष 2015-2020 तक मे इदेर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य के पद पद कार्य किया वर्ष 2021 में कंपनी नं 02 के प्लाटून नं 01 में पीएलजीए सदस्य के पद पर कार्य दिया गया ।
बड़ी घटनाओं में शामिल
1 अप्रैल 2024 में कोरचोली-नेण्ड्रा के जंगल में हुए पुलिस मुठभेड़ की घटना में शामिल
2 मई 2024 में पीड़िया के जंगल में हुए पुलिस मुठभेड़ की घटना में शामिल
मनकी माड़वी ऊर्फ सरिता, माओवादी संगठन में कार्य का विवरण
वर्ष 2015 में बाल संघम के पद पर संगठन में भर्ती हुई। वर्ष 2017- 2020 तक चेरली सी एन एम सदस्य के पद पर कार्य किया । 2021 मे भैरमगढ़ एरिया पीएलजीए सदस्य । वर्ष 2023 में दक्षिण बस्तर डिवीजन अंतर्गत सीआरसी कंपनी के प्लाटून नं 01 में पार्टी सदस्य के पद पर कार्य दिया गया ।
लक्ष्मण पोटाम, माओवादी संगठन में कार्य का विवरण
वर्ष 2015 में बाल संघम के पद पर संगठन में भर्ती हुई। वर्ष 2017 -2019 तक पुसनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य किया । 2020-2021 तक पुसनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य के पद पर कार्य किया। वर्ष 2022 से पुसनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ‘सी’ सेक्शन डिप्टी कमाण्डर के पद पर कार्य दिया गया।
संगठन छोड़ने का कारण
संगठन में कार्यो की उपेक्षा करने, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं माओवादियों के द्वारा आमजन पर किये जा रहे अत्याचार से त्रस्त होकर एवं छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण नीतियों से प्रभावित होकर भारत के संविधान पर विश्वास रखते हुए उक्त माओवादियों द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया । आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 25000-25000/- रूपये (पच्चीस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया ।
देखें विडियो :-