गुरिया की शासकीय प्राथमिक शाला भवन हल्के तूफान में क्षतिग्रस्त, निर्माण में लापरवाही उजागर…

जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। बस्तर जिला जगदलपुर के विकास खण्ड बस्तर में स्थित ग्राम पंचायत गुरिया में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का भवन हाल ही में आए हल्के आंधी-तूफान के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यह क्षति भवन निर्माण में हुई गंभीर लापरवाही और घटिया सामग्री के उपयोग को दर्शाती है।
जानकारी के अनुसार, उक्त शाला भवन का जिर्णोद्धार मुख्यमंत्री शाला जतन योजना के अंतर्गत किया गया था। लेकिन यह भवन मामूली आंधी-तूफान तक नहीं झेल पाया, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
सौभाग्यवश, वर्तमान में बच्चों की गर्मी की छुट्टियाँ चल रही हैं, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। यदि यह घटना शैक्षणिक सत्र के दौरान घटती, तो एक बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि संबंधित विभाग को शीघ्रता से क्षतिग्रस्त भवन की मरम्मत करानी चाहिए ताकि आगामी सत्र में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। साथ ही, इस मामले की जांच कर जिम्मेदार ठेकेदार और अधिकारियों पर उचित कार्रवाई की माँग भी उठ रही है।