आर्ट ऑफ़ लिविंग बंगलुरु संस्था के शिक्षकों के द्वारा युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर 12/4/2025 से 19/4/2025 तक आठ दिनों का आवासीय प्रशिक्षण आवापल्ली में दिया गया…

बीजापुर(प्रभात क्रांति), आर्ट ऑफ़ लिविंग बंगलुरु संस्था के शिक्षकों के द्वारा युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर 12/4/2025 से 19/4/2025 तक आठ दिनों का आवासीय प्रशिक्षण आवापल्ली में दिया गया जिले के कई गांव आवापल्ली, बासागुड़ा,रायगुडा, पुतकेल,धरमापुर, मुंजालकांकेर, इलमिड़ी, उसूर, बीजापुर, चेरपाल, पापनपाल, मुर्दोडा, चेरामंगी के बेरोजगार युवक युवतियों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया इस प्रशिक्षण में जीवन जीने की कला और नेतृत्व क्षमता के अलावा शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक के साथ, आपसी बोलचाल, बॉडी लेग्वेज के अलावा मन की शांति और एकाग्रता के लिए मैडिटेशन कराया गया जिसका क्षेत्र के युवाओं को बहुत लाभ हुआ युवाओं को इसके अलावा प्रतिदिन योगाभ्यास के पश्चात सुदर्शन क्रिया का अभ्यास कराया गया सुदर्शन क्रिया सांसों की एक प्रक्रिया है जिसके करने मात्र से हमारा मन शांत और आनंदित हो जाता है और हमारा मन वर्तमान में रहता है 8 दिनों में युवाओं को समयबद्धता, दिनचर्या, सदाचार, बोलचाल, बॉडी लैंग्वेज, खान पान सांस्कृतिक परंपराएं, स्वरोजगार,ऑर्गेनिक कृषि, देश प्रेम, राष्ट्रभक्ति पर युवाओं को प्रशिक्षित किया गया प्रशिक्षण के दौरान युवाओं के द्वारा प्रतिदिन 1 घंटे का सेवा कार्य कराया गया ताकि सेवा का हमारे जीवन में कितना महत्व है? युवा नेतृत्व प्रशिक्षण के शिक्षक संदीप भगत,सारके रामप्रसाद, भास्कर बोड़के, बलराम पूनेम के द्वारा प्रशिक्षित किया गया l
प्रशिक्षक सारके रामप्रसाद के द्वारा इस प्रशिक्षण के संबंध में कहा गया कि जिले के सभी युवाओं को युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर करना चाहिए ताकि सभी युवा शारीरिक, मानसिक,बौद्धिक रूप से मजबूत हो सके और आत्मनिर्भर बन सके जिले में कई युवा ऐसे हैं जिनको इस ज्ञान की आवश्यकता हैl युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के प्रशिक्षक संदीप भगत द्वारा इस संबंध में यह कहा गया कि यह शिविर युवाओं के लिए बहुत उपयोगी है युवा कौन है? युवा के क्या कर्तव्य है?युवा की क्या उपयोगिता है? उन्हें अपनी भूमिका का एहसास दिलाता है l
आर्ट ऑफ़ लिविंग के शिक्षक भास्कर बोडके द्वारा सभी युवाओं आयुर्वेद को आगे बढ़ाने को कहा प्राचीन समय में आयुर्वेद से ही लोग हजारों साल जीवित रहे यह हमारे लिए प्रत्यक्ष प्रमाण है l आर्ट ऑफ़ लिविंग शिक्षक बलराम पुनेम ने इस संबंध में कहा है के जिले के सभी युवाओं को जीवन जीने की कला सीखनी चाहिए हम सभी पिछले 2006 से पुरे जिले में सेवा देते आ रहे हैँl हम सभी का सौभाग्य है कि इस जिले में आर्ट ऑफ़ लिविंग शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे है समय-समय पर कई कोर्सों का आयोजन पूरे जिले में हो रहा है l
इस युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के पश्चात इच्छुक युवाओं को स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत अंतरराष्ट्रीय आर्ट ऑफ़ लिविंग सेंटर बंगलुरु में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा दिनांक 6 मई 2025 से पुन: युवा नेतृत्व प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है जिसमें आप सभी का स्वागत है l