मोबाइल टावरों से 62 लाख 15 हजार नगर पालिका निगम जगदलपुर ने की वसूली…

जगदलपुर(प्रभात क्रांति)। नगर पालिका निगम शहर में लगे मोबाइल टावरों से नवीनीकरण शुल्क की वसूली की प्रक्रिया के तहत अब तक कुल 62 लाख 15 हजार की वसूली की गई है। यह कार्रवाई नगर निगम द्वारा महापौर संजय पांडे के मार्गदर्शन, राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा के नेतृत्व तथा आयुक्त प्रवीण वर्मा एवं उप अभियंता दीपांशु देवांगन के दिशा-निर्देश पर की जा रही है।
कंपनीवार वसूली विवरण:
बीएसएनएल टॉवर – 31 लाख 50 हजार जमा
इंडस टॉवर – 25 लाख 25 हजार जमा
जिओ टॉवर – 5 लाख 40 हजार जमा
महापौर संजय पांडे ने कहा कि सभी मोबाइल टावर कंपनियां जल्द से जल्द नवीनीकरण शुल्क जमा करें। साथ ही शहर में लगे मोबाइल टावरों की जांच कर वैध और अवैध टावरों की पहचान की जाएगी।
राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा ने बताया कि अभी इंडस टावर, एटीसी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, सबमिट डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, वायरलेस टी टी इन्फो लिमिटेड, बी टी ए सेलकॉम, भारती इंफ्राटेल कंपनी लिमिटेड सहित अन्य कंपनियों से नवीनीकरण शुल्क एवं शेयरिंग चार्ज की वसूली बाकी है। आगामी समय में मोबाइल टावरों से वसूली की जाएगी।
नगर निगम की यह पहल शहर के विकास, नियमन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।