शासकीय आवास में निवासरत कर्मचारियों से भी अपील की वे भी अपना जलकर समय पर जमा करवाए– सुरेश गुप्ता

जगदलपुर(प्रभात क्रांति)। निगम के अंतर्गत बड़ी संख्या में जल करदाताओं के द्वारा लंबे समय से जलकर नहीं जमा करवाया जा रहा है समय-समय पर निगम के द्वारा बकाया जलकर दाताओं से अपील की जाती रही है ऐसे जलकर दाता, जो बार-बार अपील के बाद भी अपना जलकर जमा नहीं कर रहे हैं नगर निगम इनपे अब कार्यवाही करेगा! इसके साथ हि, निगम में बड़ी संख्या में अवैध नल कनेक्शन धारकों के ऊपर भी करवाई की जाने की तैयारी की जा रही है।
नगर निगम महापौर संजय पांडे ने कहा की जलकर एवं अवैध नल कनेक्शन को लेकर आने वाले समय में शहर में कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है जो, जलकर दाता अपना बकाया जलकर जमा नहीं करेंगे उनपर नियंतह करवाई की जाएगी, महापौर संजय पांडेय ने बताया की, वार्डो के प्रत्येक परिवार के संपत्ति कर का पुनः मूल्यांकन के दौरान हर घर के नल कनेक्शन की जानकारी भी ली गई है संपत्ति कर से नल कनेक्शन का मिलान करने पर बड़ी संख्या में अवैध कनेक्शन की जानकारी नगर निगम को मिली है अवैध नल कनेक्शन की जानकारी संपत्ति करदाताओं को भी है।
जलकर सभापति सुरेश गुप्ता ने कहा समस्त अवैध नल कनेक्शन धारकों से अपील करते हुए कहा है कि, अवैध नल कनेक्शन धारक यथाशीघ्र अपने कनेक्शन को वैध करवा लें, निगम आपके सहयोग के लिए है अन्यथा, आपके अवैध कनेक्शन को वैध करने में आपको भारी जुर्माना के साथ-साथ आपके नाम को सार्वजनिक करने जैसी कार्रवाई भी की जाएगी।
सुरेश गुप्ता ने अवैध कनेक्शन धारक से अपील करते हुए कहा कि, जुर्माना से बचने और नाम सार्वजनिक ना हो इससे बचने हेतु अवैध कनेक्शन धारक निगम से संपर्क कर अपने कनेक्शन को यथाशीघ्र वेध करवा लें और वैधानिक कार्यवाही से बचें ।
जल कार्य सभापति सुरेश गुप्ता ने समस्त जल करदाताओं से अपील की वे अपना जलकर समय पर जमा करवाए जिससे जलकर के ऊपर लगने वाला ब्याज का भार आप पे ना पड़े।